LatestNewsNews postझारखण्डधर्मसरायकेला

Assangi Kawad Yatar-सावन महीने के अंतिम सोमवार को गम्हारिया के जिलिंगोड़ा घाट से निकाला गया भव्य कांवड़ यात्रा, 

 

बोल-बम के नारों से गूंजा आसंगी का शिव मंदिर प्रांगण 

 

 

Report Deepak Mahato

Saraikella/ Adityapur:- आज पूर्व मुख्यमंत्री सह मंत्री चंपई सोरेन के सहयोग एवं आदित्यपुर नगर उपाध्यक्ष परमेश्वर प्रधान के देख रेख में गम्हारिया प्रखंड अंतर्गत जिलिंगगोडा नदी से भव्य कांवड़ यात्रा निकाली गई। इस कांवड़ यात्रा में भारी संख्या में महिला भक्त भी शामिल हुई। इस दौरान नदी तट से असंगी शिव मंदिर प्रांगण तक

पूरा छेत्र बोल बम के नारों से गुंज्यमान् हो गया।

सावन का पावन महीना हिंदू धर्म में एक ख़ास महत्व रखता है, इस महीने में सभी धार्मिक लोग भोलेबाबा का पूजा अर्चना करते है और पवित्र जल लाकर शिव लिंग में जलाअभिषेक करते है। मानायता है कि एसे करने से जन्मों का पाप नष्ट होता है और ईश्वर कृपा करते है।

 

मौक़े पर आदित्यपुर नगर उपाध्यक्ष परमेश्वर प्रधान ने इस कार्यक्रम के लिए मंत्री चंपई सोरेन को धन्यवाद दिया साथ ही कहा इस बार सावन महीना अधिक खास माना जा रहा है, क्योंकि सावन महीने की शुरुआत सोमवार (22 जुलाई 2024) के दिन से हुई है। सनातन धर्म में सोमवार का दिन भगवान शिव को समर्पित है। मान्यता है कि इस खास अवसर पर सच्चे मन से महादेव की पूजा और व्रत करने से सुख एवं समृद्धि का आशीर्वाद प्राप्त होता है।

Share this news

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *