बड़ालापांग गांव में तीन घरों में हुई चोरी, जांच में जुटी तिरुलडीह पुलिस
बताया गया कि बड़ालापांग के दुलाल लोहार के घर से बक्सा तोड़कर एक जोड़ा पायल चोरी किया गया.
वहीं साहेबराम महतो के घर से बक्सा ही ले उड़े. बाद में घर से दूर बक्सा में नकदी के अलावा अन्य सामान सुरक्षित मिला. गांव के ही सतीश महतो के घर से चोरों ने ताला तोड़कर अलमारी में रखें एक पायल व एक चांदी का चैन, एक सोना का लॉकेट, एक सोना का नाकफूल चोरी कर लिया. इस संबध में तिरुलडीह थाना में लिखित आवेदन दिया गया है. वहीं बड़ालापांग गांव में चोरी की घटना मिलने के बाद तिरुलडीह थाना प्रभारी अविनाश कुमार ने बड़ालापांग गांव पहुंचकर घटना की जानकारी लिया. उन्होंने बारी-बारी से तीनों घरों में घटना की जानकारी ली और लोगों से आवश्यक पूछताछ किया. इस संबंध में थाना प्रभारी ने बताया कि जल्द ही घटना का खुलासा कर दिया जाएगा.
