LatestNewsNews postझारखण्डसरायकेला

बाइक के टक्कर से सुरेश राणा नमक व्यक्ति की हुई मौत, रात भर रोड के किनारे झाड़ियां में पड़ा रहा शव, किसी को कानो कान खबर नहीं थाना से महज 200 कदम की दूरी पर हुई थी घटना सुबह मिली सुरेश की मृत शरीर , जांच में जुटी पुलिस 

—– परिजनों ने जताया आक्रोश कहा प्रशासन जल्द दोषियों पर करें करवाई

 

(रिपोर्ट – सुमन मोदक)

 

सरायकेला: सरायकेला के नरोडीह राजनगर रोड में बीते रात्रि लगभग 8:00 से 8:30 बजे के अंदर सरायकेरा निवासी सीताराम राणा के पुत्र सुरेश राणा नमक 38 वर्षीय व्यक्ति का बाइक की टक्कर से मौत हो गई. वहीं परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार सुरेश का परिवार सरायकेला के इंद्रटांडी मोहल्ले में किराए के एक मकान में रहते थे. वहीं सुरेश नगर पंचायत द्वारा उपलब्ध कराई गई फ्लैट मैं रहता था बता दें कि सुरेश ड्राइवरी का कार्य करता था एवं प्रति दिन की तरह वे अपने इंद्रटांडी स्थित किराए के मकान से खाना खाकर सोने के लिए रोज की तरह अपने नोरोडीह स्थित फ्लैट पर आ ही रहा था की वही फ्लैट पहुंचने के महज कुछ ही दूरी में ही बीती रात्रि 8:00 से 8:30 बजे के अंदर पीछे से आ रही एक तेज रफ्तार बाइक सवार ने उसे जोरदार से टक्कर मार दी जिससे वह बुरी तरह से जख्मी हो गया एवं उसका एक पर भी टूट गया था बता दे की बीती रात्रि हो रही जोरदार बारिश और रोड सुनसान होने के कारण से घटना की किसी को भी कानो कान खबर नहीं मिली जिससे सुरेश रात भर सड़क के किनारे झाड़ियां में पड़े रहने के कारण से उसकी मृत्यु होने की आशंका जताई जा रही है वहीं सुबह जब आस पड़ोस के लोग उसे रोड के किनारे झाड़ियां में देखा तो तुरंत क्षेत्र में सनसनी फैल गई वहीं कुछ स्थानीय लोगों द्वारा इसकी सूचना परिजनों एवं सरायकेला पुलिस को दी गई. वही घटना की सूचना मिलते ही पुलिस तत्काल घटनास्थल पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में ले लिए और पोस्टमार्टम के लिए सरायकेला सदर अस्पताल भेज दिया. बता दे की घटना स्थल से पुलिस को दो मोबाइल एवं बाइक के कुछ टूटे हुए पार्ट्स मिले हैं जिसमें से एक मोबाइल सुरेश का एवं दूसरा मोबाइल बाइक सवार का होने की चर्चा चल रही है फिलहाल मोबाइलों को पुलिस ने जप्त कर पूरी घटना की छानबीन में जुटगई है बता दें कि घटना से परिजनों समेत पूरे सरायकेला वासियों में आक्रोश देखा गया क्योंकि जहां घटना हुई थी वहां से सरायकेला थाना महज 200 कदम की दूरी पर है वहीं परिजनों ने सरायकेला पुलिस पेट्रोलिंग पर भी सवाल खड़े कर दिए परिजनों ने कहा की सरायकेला थाना से महज 200 कदम की दूरी पर इस तरह का घटना होना बहुत ही निंदनीय है वहीं परिजनोंने दोषी पर जल्द से जल्द कार्रवाई करने एवं दुर्घटना में मृत्यु होने पर सरकार से मिलने वाली मुआवजा राशि को जल्द से जल्द दिए जाने की मांग की है.फिलहाल सरायकेला पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है वहीं पुलिस ने बताया की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मृत्यु का कारण पता चल पाएगा.

Share this news

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *