“भाजपा नेता बास्को बेसरा के बेटे अग्नि बेसरा की सड़क हादसे में मौत”
सरायकेला के भाजपा नेता बास्को बेसरा के बड़े पुत्र अग्नि बेसरा की रांची में सड़क हादसे में मौत हो गई। घटना सोमवार देर रात कोकर इलाके में हुई। अग्नि के साथ दो अन्य युवकों की भी मौत होने की सूचना मिली है।
अग्नि बेसरा रांची के एक्सआईएसएस जेवियर कॉलेज में एमबीए की पढ़ाई कर रहा था। वह सोमवार देर रात एक शादी समारोह से लौट रहा था, जब यह हादसा हुआ।
यह दूसरी बार है जब बास्को बेसरा के परिवार को ऐसी त्रासदी का सामना करना पड़ा है। इससे पहले, 4 अगस्त 2023 को चांडिल के कांदरबेड़ा के पास सड़क हादसे में बास्को बेसरा के छोटे पुत्र अनमोल बेसरा और उनकी साथी अनन्या वर्मा की मौत हो गई थी।
