HealthLatestNewsNews postझारखण्ड

BIG BREAKING- राँची में बर्ड फ्लू ने दी दस्तक होटवार स्थित फॉर्म के 2100 मुर्गियों-बतख को मारा गया

Ranchi:- राजधानी रांची में बर्ड फ्लू फैल गया है जिस वजह से होटवार स्थित कुक्कुट प्रक्षेत्र के फ़ार्म में पहले से मौजूद सभी 2100 से अधिक कुक्कुट (1700 मुर्गे-मुर्गियां और करीब 400 बतख) को मार कर सुरक्षित स्थान पर डिस्पोज कर दिया गया है।
बर्ड फ्लू को नियंत्रण करने के लिए जिला प्रशासन द्वारा रैपिड रिस्पांस टीम (आरआरटी) की गठित की गई है जिसकी देखरेख में कुक्कुटों की कलिंग की गयी। इसके बाद वैज्ञानिक विधि से पूरे इलाके की सफाई की गयी और संक्रमण रहित बनाया गया।
बता दें कि कुछ दिन पहले यहां के मुर्गे-मुर्गियों और बतखों में बर्ड फ्लू के लक्षण पाए गए थे, इस पर कुक्कुटों के सैंपल जांच के लिए भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद के भोपाल स्थित नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ हाइ सिक्युरिटी एनिमल डिजीज लैब में भेजे गये था। जांच रिपोर्ट में इन कुक्कुटों में ए-5एन-1 एवियन इंफ्लूएंजा (बर्ड फ्लू) होने की पुष्टि की गयी। इसके बाद जिला प्रशासन ने अगले आदेश तक के लिए होटवार के आसपास के एक वर्ग किलोमीटर के दायरे में अंडा और कुक्कुट की खरीद-बिक्री पर रोक लगा दी है। पूरे इलाके को सर्विलांस पर डाल दिया गया है। पशुपालन विभाग की टीम पूरी स्थिति पर नजर रखे हुए हैं अब हर दिन की रिपोर्ट भारत सरकार को भेजी जायेगी। एक माह के बाद निगेटिव रिपोर्ट आने के
बाद इलाके को बर्ड फ्लू मुक्त घोषित किया जायेगा।

बर्ड फ्लू कि नियंत्रण के लिए गठित की गई आरआरटी

बर्ड फ्लू की पुष्टि के बाद एक्शन प्लान के तहत उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी राहुल कुमार सिन्हा के आदेश पर रैपिड रिस्पांस टीम (आरआरटी) का गठन किया गया है। हर टीम में पशु चिकित्सा पदाधिकारी और कर्मी प्रतिनियुक्त किये गये हैं। प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों और कर्मियों को जिला पशुपालन पदाधिकारी एवं सहायक निदेशक, कुक्कुट, क्षेत्रीय कुक्कुट प्रक्षेत्र, होटवार रांची से समन्वय स्थापित करते हुए कार्य करने का निदेश दिया गया है। एक्शन प्लान के आलोक में एपिसेंटर से एक किमी की परिधि में कुक्कुट पालन से संबंधित सर्वेक्षण कार्य किया जायेगा।

Share this news

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *