Big Breaking-झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा को बड़ी चोट देते हुए हो टाइगर उदय बंकिरा ने सभी पदों से दिया इस्तीफा
सरायकेला विधानसभा से टिकट की चाहत में विगत कई महीनो से जी-तोड़ मेहनत कर रहे हो टाइगर उदय बंकिरा ने आज एक लेटर जारी करते हुए सभी पदों से इस्तीफा दे दिया है बता दे की उदय बंकिरा JLKM केंद्र संगठन मंत्री थे इसी के साथ सूत्रों की माने तो यह भी खबर है की सरायकेला विधानसभा में JLKM दो गुठ में बंटी हुई है एक और प्रेम मार्डी दुसरी और उदय बंकीरा है ऐसे में बड़े चेहरे जो उदय बंकिरा के साथ हैं वह सभी इस्तीफा दे सकते हैं।
