भाजपा नेता गणेश माहली ने लचर बिजली व्यवस्था पर उठाए सवाल
सरायकेला :-झारखंड सरकार ने गरीबों की 200 यूनिट फ्री बिजली देने की घोषणा की है इस आवाज में भाजपा नेता गणेश माहली ने कहां कि मुख्यमंत्री के गृह जिला की बिजली व्यवस्था लचर है अभी तक । आम जानता परेशान है एक तो गर्मी ऊपर से बिजली की अनियमित आपूर्ति से आमजन जीवन अस्त व्यस्त हो रहे है सरकार पहले बिजली आपूर्ति व्यवस्था को दुरुस्त करें।
उसके बाद फ्री बिजली देने की बात करें, महाली ने कहा कि झारखंड सरकार ने बकाया बिजली बिल के नाम पर गरीब जनता की कितना प्रताड़ित किया है जिसमे कोई उपभोक्ताओं को बिल के नाम पर कैस खाना पड़ा है जिला में कितने लोगों का बिजली काट दी गई है अभी तक ।
