*”बोकारो में पकड़ा गया संदिग्ध बांग्लादेशी, पुलिस जांच में जुटी”*
बोकारो के चंदनकियारी प्रखंड के झाबरा गांव में ग्रामीणों ने एक संदिग्ध बांग्लादेशी नागरिक को पकड़कर पुलिस को सौंप दिया। पुलिस ने आरोपी की पहचान मोसम बिला के रूप में की है, जो ढाका का निवासी होने का दावा करता है। हालांकि, उसके पास कोई पहचान पत्र या दस्तावेज नहीं मिला है।
– पुलिस ने संदिग्ध को चंदनकियारी अस्पताल से सदर अस्पताल बोकारो रेफर कर दिया है, जहां उसकी मानसिक स्थिति का इलाज चल रहा है।
– एसपी मनोज स्वर्गियारी ने कहा कि संदिग्ध की स्थिति विक्षिप्त सी प्रतीत हो रही है, लेकिन पुलिस लगातार उस पर नजर रखे हुए है।
– पुलिस संदिग्ध के बताये हुए स्थायी निवास स्थल की जानकारी लेने की कोशिश कर रही है ।
– चंदनकियारी के पूर्व विधायक सह नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी ने कहा कि यह घटना झारखंड की अस्मिता की लड़ाई है और भाजपा इस चुनौती के खिलाफ हर मोर्चे पर डटी रहेगी।
– अमर बाउरी ने कहा कि पूरा झारखंड आज खतरे की जद में है और अब सतर्क रहना जरूरी है।
– ग्रामीणों का कहना है कि झाबरा गांव में कई संदिग्ध घूम रहे थे, जिन्हें खदेड़ दिया गया। एक पकड़ में आया, बाकी सब फरार हो गए।
– ग्रामीण चंदनकियारी में लगातार बढ़ रही चोरी की घटनाओं को इस घटना से जोड़कर देख रहे हैं।
–
– पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें।
– पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है और जल्द ही इस मामले में बड़ा खुलासा करने की तैयारी कर रही है।