सिंहभुम लोकसभा संसदीय क्षेत्र अनुसूचित जनजाति आरक्षित “हो” बहुल क्षेत्र से महागठबंधन द्वारा “हो समुदाय” को प्रतिनिधि देने के संबंध में
Chaibasa (blaster )आज बुधवार को आदिवासी हो समाज महासभा और आदिवासी हो समाज युवा महासभा पूर्वी सिंहभुम के संयुक्त तत्वदान में आदिवासी हो समाज भवन गोलमुरी में प्रेसवार्ता का आयोजन किया गया,जिसमें सिंहभुम लोकसभा संसदीय क्षेत्र अनुसूचित जनजाति आरक्षित हो बहुल क्षेत्र है, इस संसदीय क्षेत्र में 58% आदिवासी मतदाता है, जिसमें क्रमशः हो समुदाय का 51% संथाल समुदाय का 5% उरांव 1% मुंडा 1% प्रतिशत है, झारखंड राज्य में संथाल परगना क्षेत्र से संथाल जाति को प्रतिनिधि मिलता है, लोहरदगा संसदीय क्षेत्र से उरांव जनजाति को प्रतिनिधित्व मिलता है, खुंटी संसदीय क्षेत्र से मुंडा जनजाति को प्रतिनिधित्व मिलता है, जिसमें हो संसदीय क्षेत्र हो बहुल है, इसलिए कम से कम एक संसदीय सीट “हो जनजाति” को प्रतिनिधि मिलना चाहिए, हमारे समाज की ओर से महा गठबंधन कांग्रेस झामुमो राजद एवं माले सीपीआई से मांग करते हैं, की सिंहभुम संसदीय क्षेत्र से “हो समुदाय” से उम्मीदवार खरसांवा विधायक माननीय:- दशरथ गहराई जी को उम्मीदवार बनाया जाए,
अगर गठबंधन इस पर पुनर्विचार इस वर्णित विषय पर नहीं करता है तो वर्तमान लोकसभा 2024 आगामी विधानसभा 2024 चुनाव में महा गठबंधन को हर का सामना करना पड़ सकता है,,,
इस प्रेस वार्ता में- सोमनाथ पडेया उपेंद्र बानरा, रावि सांवया मनोज मेलगंडी, डेविड सिंह बानरा, मनीष बानरा, शिवचरण बारी, सरस्वती बिरूवा चितो सिंह बानरा आदि उपस्थित थे,,,!