JamshedpurLatestNewsNews postझारखण्डराजनीति

चाकुलिया एवं बहरागोड़ा में मंइयां सम्मान यात्रा सह जनसभा में उमड़ा जन सैलाब, बदलाव लेकर आ रहा है आनेवाला समय बोली कल्पना सोरेन, हेमंत सोरेन के लिए जनता से मांगा लाखों का आशीर्वाद

Chakulia:- चाकुलिया के केदारनाथ झुनझुनवाला उच्च विद्यालय के व्यायामशाला परिसर में गुरुवार को झामुमो की ओर से मंइयां सम्मान यात्रा सह जनसभा आयोजित की गई, मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में गाण्डेय की विधायक कल्पना सोरेन और विशिष्ट अतिथि के रूप में महिला बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग की मंत्री बेबी देवी, विधायक समीर मोहंती समेत अन्य लोग उपस्थित रहे।

 

कल्पना सोरेन ने जनसभा को किया संबोधित 

 

हेमंत सरकार ने मां और बहनों के सम्मान में हर माह एक हजार रुपये देने का काम किया है- कल्पना सोरेन

 

जनसभा को संबोधित करते हुए कल्पना सोरेन ने कहा कि आज मंइयां सम्मान यात्रा का चौथा दिन है। उन्होंने कहा कि एक मां और बेटी अपने परिवार और बच्चों के प्रति जो त्याग करती है, मां के त्याग को हेमंत सरकार ने मां और बहनों के सम्मान में हर माह एक हजार रुपये देने का काम किया है. घर की बेटी लक्ष्मी का स्वरूप होती है। जिस घर में किलकारी गूंजती है उस घर में खुशहाली और समृद्धि रहती है. उन्होंने कहा कि जिस घर में महिला खुश रहती है वह घर खुशहाल होता है और राज्य समृद्ध होता है। उन्होंने कहा कि हेमंत सरकार ने महिलाओं को मान-सम्मान के साथ आगे बढ़ाने का काम किया है। उन्होंने कहा कि आज झारखंड में आपके दादा हेमंत कई जन कल्याणकारी योजनाएं ला रहे हैं और विपक्षी उन्हें बंद कराने के लिए पीआइएल कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि चुनाव में कई बहुरूपिये आयेंगे, आप सभी को बरगलाने का काम करेंगे, लेकिन आप सचेत रहें और चुनाव में हेमंत दादा के समर्थन में वोट देकर दोबारा सरकार में लाने का काम करें। उन्होंने कहा कि आज इतनी बारिश में भी माता-बहनों की भीड़ ने यह साबित कर दिया है कि आनेवाला समय एक बदलाव लेकर आ रहा है और आप सभी के लाखों आशीर्वाद हेमंत सोरेन के साथ हैं।

 

 

उन्होंने कहा कि झारखंड वीर महापुरुषों की धरती है। इसबार की लड़ाई आप सब मिलकर लड़ें तभी राज्य का विकास होगा और आपको आपका हक मिलेगा। झारखंड सरकार हर वर्ग के लिए काम कर रही है और आगे भी करेगी। उन्होंने कहा कि हेमंत सरकार जब पिछड़ों के लिए 27 प्रतिशत आरक्षण विस में पारित किया है, लेकिन इसके बाद भी केन्द्र सरकार इसको पारित क्यों नहीं कर रही, यह सवाल भाजपा के बड़े नेताओं से जरूर पूछिएगा। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार के पास झारखंड सरकार के 1.36 करोड़ रुपए बकाया हैं। झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार केंद्र से उक्त बकाया पैसे लगातार मांग रही है, परंतु अबतक झारखंड सरकार को उक्त राशि नहीं मिली है। हेमंत सरकार ने राज्य में विकास की गंगा बहाई है, जिसका लाभ आज सभी समुदायों के लोगों को मिल रहा है। झारखंड सरकार आप सबकी सरकार है, आने वाले विस चुनाव में सभी संगठित होकर हेमंत सरकार के पक्ष में मतदान कर दोबारा हेमंत सरकार बनाने का काम करें और हेमंत सोरेन के हाथ को मजबूत बनाने का काम करें।

 

 

मौके पर विधायक समीर मोहंती ने कहा कि भारी बारिश में भी उपस्थित जन सैलाव ने यह साबित कर दिया है कि सीएम हेमंत सोरेन के प्रति लोगों में कितना विश्वास है. उन्होंने कहा कि झारखंड में माटी, रोटी और बेटी सुरक्षित हैं. सरकार बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, बेटी को शिक्षित बनाने के लिए सरकार सावित्री बाई फुले योजना चला रहीं हैं और आबुआ आवास देकर बेघरों को घर देने का काम किया है. वहीं अब माता और बहनों को स्वावलंबी बनाने के लिए मंइयां सम्मान योजना लेकर आई है. सरकार ने जब से मंइयां योजना लागू की है, तभी से यह योजना विपक्षी भाजपा को हजम नहीं हो रही है. भाजपा ने इस योजना को बंद कराने के लिए केस किया है. उन्होंने कहा कि जनता का हितेशी कौन है, आप सब तय करें और आने वाले चुनाव में मतदान कर इसका जबाब दें. सभा को मंत्री बेबी देवी ने भी संबोधित किया, अवसर पर जिले के उपायुक्त, एस एस पी, चाकुलिया के सीओ, झामुमो के धनंजय करुणामय, बलराम महतो, राजा बारिक, राजू कर्मकार, राम बास्के, गौतम दास, राकेश मोहंती, विशाल बारिक, प्रणव बेरा, शुभदीप दास, पतित पावन दास, झंटू भोल समेत अन्य लोग भी उपस्थित थे.

Share this news

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *