चांडिल के बिरीगोड़ा टुसू मेला में उमड़ा लोगो का जनसैलाब
विधायक सविता महतो नें फीता काटकर किया संस्कृतिक कार्यक्रम का उद्घाटन
ईचागढ़: चांडिल प्रखंड के बिरीगोड़ा टुसू मेला में सोमवार को लोगो का जनसैलाब उमड़ा।
टुसू मेला समिति बिरीगोड़ा द्वारा आयोजित इस मेले में संस्कृतिक कार्यक्रम का उद्धघाटन विधायक सविता महतो ने विधिवत फिता काटकर किया। इस दौरान विधायक सविता महतो ने कहा कि संस्कृति हमारी पहचान है इसे बचाए रखने की जरूरत है।
उन्होंने युवा पीढ़ी से इस प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने को कहा। उक्त मेले में टुसू प्रतिमा और सुसज्जित चौड़ल ने लोगों को अपनी ओर खूब आकर्षित किया। वहीं मेले में आयोजित टुसू तथा झुमुर संगीत व नृत्य का कार्यक्रम में बंगाल से आए हुए कलाकारों ने भी दर्शकों को अपने कला के माध्यम से खूब रिझाया। मेले की सफल आयोजन के लिए मेले के संरक्षक दिलीप महतो ने सभी को धन्यवाद दिए। इस अवसर पर कमिटी के संरक्षक दिलीप कुमार महतो, झामुमो नेता कार्तिक महतो, काबलु महतो, पूर्व मुखिया गुरुचरण सिंह सरदार, प्रदीप कुमार महतो, मनोज कुमार महतो, ठाकुर दास सिंह, आशीष महतो, रबिन्द्र नाथ सिंह, सुनील कुमार महतो, लखिन्द्र उरांव, बादल महतो, हीरा लाल महतो, रबिन्द्र तंतुवाई, समेत काफी संख्या में मेला प्रेमी उपस्थित थे।
