NewsSportsझारखण्डसरायकेला

चांडिल के धातकीडीह में एचएलएम ट्रॉफी सीजन – 3 का हुआ भव्य आगाज

 

 

पद्मश्री एवं द्रोणाचार्य से सम्मानित नेशनल आर्चरी कोच पूर्णिमा महतो ने किया फुटबॉल मैच का

 

चांडिल :shivnath Mahato प्रखंड अंतर्गत धातकीडीह में रविवार को विशाल फुटबॉल प्रतियोगिता एच एल एम ट्रॉफी सीजन – 3 का आगाज हुआ। आजसू पार्टी के केंद्रीय महासचिव एवं जन सेवा ही लक्ष्य के संस्थापक हरेलाल महतो के जन्मदिन के अवसर पर यह भव्य आयोजन किया जाता है। रविवार को आजसू नेता हरेलाल महतो ने धातकीडीह फुटबॉल मैदान में अपने समर्थकों व कार्यकर्ताओं के साथ केक काटकर अपना जन्मदिन मनाया। इसके बाद दो दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया। पद्मश्री एवं द्रोणाचार्य से सम्मानित नेशनल आर्चरी कोच पूर्णिमा महतो, पद्मश्री छूटनी महतो व पूर्व मंत्री रामचंद्र सहिस ने संयुक्त रूप से फुटबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। अतिथियों ने फुटबॉल को किक मारकर तथा खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। इस अवसर पर नेशनल आर्चरी कोच पूर्णिमा महतो ने कहा कि सुदूरवर्ती क्षेत्रों में इस तरह का भव्य आयोजन कम ही देखने को मिलता है, एचएलएम ट्रॉफी जैसे खेल आयोजन से क्षेत्र के युवा एवं खिलाड़ी प्रोत्साहित होंगे। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में इस तरह का आयोजन सराहनीय एवं साहसिक प्रयास है। मौके पर पूर्व मंत्री रामचंद्र सहिस ने हरेलाल महतो को जन्मदिन की बधाई देते हुए कहा कि ईचागढ़ विधानसभा एक सुदूरवर्ती इलाकों का समूह है। यहां ऐसे भव्य खेल का आयोजन होना अपने आप मे बड़ी बात है। ऐसे प्रतियोगिता से न केवल स्थानीय खिलाड़ियों को मंच प्राप्त होता है, बल्कि उन्हें अनुभव प्राप्त करने का बेहतर अवसर प्राप्त होता है। रामचंद्र सहिस ने ईचागढ़ वासियों से अपील करते हुए कहा कि ईचागढ़ की जनता अपने बेटे हरेलाल महतो के हाथों को मजबूत बनाने का काम करें, आपका बेटा आपकी सेवा में सदैव समर्पित है।

 

एडीबी ग्रुप ने फाइनल में बनाई जगह

 

प्रथम दिन आठ टीम के बीच महामुकाबला हुआ, जिसमें पहला मैच एडीबी ग्रुप बनाम लाल सागर स्माइल क्लब हुआ। प्रथम दिन सभी टीमों को पछाड़कर एडीबी ग्रुप ने फाइनल मैच के लिए स्थान प्राप्त कर लिया है। एचएलएम ट्रॉफी फुटबॉल मैच देखने को सुबह से ही दर्शकों व खेल प्रेमियों की भीड़ उमड़ पड़ी थी।

 

 

फुटबॉल मैच संपन्न होने के बाद शाम को रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन हुआ। प्रसिद्ध स्थानीय गायक कुंदन कुमार गोप की टीम द्वारा मानभूम गीत तथा नृत्य की प्रस्तुति दी गई। गायक कुंदन कुमार गोप व गायिका कनिका कर्मकार तथा मानभूम कलाकार शैलेंद्र व रितु मेहता की जोड़ी ने दर्शकों का मन मोह लिया। वहीं, कुंदन कुमार के गीतों पर युवाओं ने खूब मनोरंजन किया।

 

दो दिवसीय एच एल एम ट्रॉफी में कुल 16 टीम भाग लेंगे। 6 अक्टूबर को 8 टीमों के बीच मुकाबला हुआ और 7 अक्टूबर को शेष 8 टीम का मैच होगा। विजेता टीम को जन सेवा ही लक्ष्य की ओर से दो लाख ( 200000), उपविजेता को डेढ़ लाख (1,50, 000) की राशि से सम्मानित किया जाएगा। इसके अलावा तृतीय एवं चतुर्थ स्थान प्राप्त करने वाले टीम को एक – एक लाख रुपये की राशि देकर सम्मानित किया जाएगा। वहीं, बेस्ट खिलाड़ी तथा बेस्ट गोलकीपर को साइकिल दी जाएगी।

 

ईचागढ़ विधानसभा को पांचवा एम्बुलेंस

 

आजसू केंद्रीय महासचिव एवं जन सेवा ही लक्ष्य के संस्थापक हरेलाल महतो ने अपने जन्मदिन के अवसर पर ईचागढ़ विधानसभा के जनता के लिए पांचवा एम्बुलेंस प्रदान किया। उन्होंने बताया कि चांडिल प्रखंड के क्षेत्रफल काफी बड़ा है, इसलिए एक एम्बुलेंस से परेशानी हो रही थी। सोमवार को मुख्य अतिथि सुदेश कुमार महतो के हाथों से नया एम्बुलेंस जनता को समर्पित किया जाएगा। यह एम्बुलेंस विशेष रूप से चांडिल बाजार के लोगों की सेवा में उपलब्ध रहेगा।

 

सोमवार को एच एल एम ट्रॉफी का समापन समारोह होगा। समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में आजसू पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व उपमुख्यमंत्री सुदेश कुमार महतो शामिल होंगे। इसके अलावा विशिष्ट तथा विशेष आमंत्रित अतिथि के रूप में रक्षा राज्यमंत्री एवं रांची सांसद संजय सेठ, गिरिडीह सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी, पूर्व मंत्री रामचंद्र सहिस, गोमिया विधायक डॉ लंबोदर महतो आदि शामिल होंगे। इन्हीं अतिथियों द्वारा प्रतियोगिता के विजेता व उपविजेता टीम को सम्मानित किया जाएगा। समापन समारोह के अवसर पर फुटबॉल मैदान पर ही रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है। ब्रम्हानंद हृदयालय ब्लड बैंक, तमोलिया के सौजन्य से स्वेच्छिक रक्तदान शिविर आयोजित किया गया है। रक्तदाताओं को जन सेवा ही लक्ष्य की ओर से सम्मानित किया जाएगा।

 

आज की मुख्य उपस्थिति : जेएफसी प्रबंधक मुकुंद विनायक चौधरी, महंत विद्यानंद सरस्वती, महंत मेघानंद सरस्वती, आजसू जिलाध्यक्ष सचिन महतो, सत्यनारायण महतो, अमला मुर्मू, प्रखंड अध्यक्ष दुर्योधन गोप, दिगंबर सिंह, अरुण महतो, गोपेश महतो, प्रबोध उरांव, बासुदेव प्रमाणिक, मनोरंजन ठाकुर, माधव सिंह मुंडा, प्रदीप गिरी, मुखिया सुबोधनी माहली, ज्योतिलाल माहली, रीना महतो, रेणुका पुराण, सुलोचना प्रमाणिक, गुरुचरण महतो, दिनेश सिंह, बिजय मोदक, पीयूष दत्ता, सौभिक हालदार समेत सैकड़ों अतिथि मौजूद थे।

 

अमित महतो, प्रभारी – एचएलएम ट्रॉफी

Share this news

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *