विधानसभा चुनाव तैयारी को कुकड़ू प्रखंड कार्यालय सभागार में बैठक का आयोजन
प्रखंड विकास पदाधिकारी ने कहा कि पुनरीक्षण कार्यक्रम के दौरान विशेष अभियान दिवस का आयोजन किया जाएगा। इसमें 27 एवं 28 जुलाई तथा 3 एवं 4 अगस्त को विशेष कैंप मतदान केंद्रो मे आयोजित किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि विशेष कैंप में सभी केंद्र पर बीएलओ उपस्थित रहेंगे तथा मतदाता निरीक्षण से संबंधित आवेदन प्राप्त करेंगे। विकास पदाधिकारी ने कहा कि बीएलओ का मोबाइल नंबर तथा नाम इलेक्शन कमीशन के साइट पर उपलब्ध है, किसी भी तरह की परेशानी हो तो उनसे संपर्क कर सकते हैं। इस मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्यक्रम में एक भी व्यक्ति छूट नहीं पाए।