HealthLatestNewsNews postझारखण्डसरायकेला

चलियामा में निशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन

राजनगर: युवक मिलन समिति चलियामा, आनंद मार्ग यूनिवर्सल रिलीफ टीम ग्लोबल और पूर्णिमा नेत्रालय के सहयोग से चलियामा मध्य विद्यालय में एक निशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया।

 

इस शिविर में लगभग 110 लोगों की आंखों की जांच की गई और 40 लोगों को मोतियाबिंद और आंसू नलिका की समस्या के साथ चिन्हित किया गया। इन रोगियों का ऑपरेशन 28 जनवरी को पूर्णिमा नेत्रालय में किया जाएगा और उन्हें निशुल्क लैंस प्रत्यारोपण की सुविधा प्रदान की जाएगी।

 

इस कार्यक्रम को सफल बनाने में युवक मिलन समिति के कई सदस्यों का सहयोग रहा, जिनमें लोकेश मंडल, देवल मंडल, कृष्णा दास, श्रीदाम दास, गणपति मंडल, सोमेन मंडल, दिलीप मंडल, अजय मंडल, नीतीश मंडल, योगेश देव और सुनील आनंद शामिल हैं।

Share this news

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *