Latestझारखण्डराजनीति

अब 25-49 आयु वर्ग की महिलाओं को प्रति माह आर्थिक सहयोग देगी झारखंड सरकार- सीएम चंपई सोरेन

Desk

झारखंड की सामाजिक एवं आर्थिक परिस्थिति के मद्देनजर, पहले हमने 60 साल से अधिक उम्र के लगभग सभी जरूरतमंद बुजुर्गों को पेंशन से जोड़ा, फिर हमारी सरकार ने 50 वर्ष से अधिक उम्र की सभी महिलाओं तथा एससी/एसटी पुरुषों को पेंशन देना शुरू किया।महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने की इस पहल को आगे बढ़ाते हुए अब झारखंड सरकार 25-49 आयु वर्ग की महिलाओं को प्रति माह आर्थिक सहयोग देगी। इसके साथ-साथ, पहले जो 125 यूनिट मुफ्त बिजली मिलती थी, अब उसका दायरा बढ़ा कर, प्रति माह 200 यूनिट बिजली मुफ्त देने की तैयारी की जा रही है।पहले झारखंड के किसानों का 50 हजार तक का ऋण माफ किया जा रहा था, अब उस सीमा को बढ़ा कर 2 लाख किया जा रहा है।

राज्य के कई जिलों में पाइपलाइन द्वारा सिंचाई का इंतजाम किया जा रहा है, जिसका फायदा किसानों को मिलेगा। आप सभी के सहयोग से, जनसेवा एवं माताओं- बहनों के सशक्तिकरण का यह अभियान जारी रहेगा।

Share this news

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *