CM Hemant Soren ED Breaking News-ED मामले में सुप्रियो भट्टाचार्य ने किया साफ़, मीडिया को कहा अपना-अपना अनुमान लगाते रहे
Ranchi- आज झारखंड के फ़िज़ाओं में एक अलग से बेचैनी महसूसू हो रही थी, दिन भर तमाम मीडिया में CM हेमंत सोरेन और ED को लेकर अटकलें लगाये जा रहे थे। JMM कार्यकर्ताओं के चेहरे में मायूसी और दिल में बीजीपी पर आक्रोश साफ़ झलक रहा था, इस बीच देर शाम JMM के केंद्रीय महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने प्रेस वार्ता की और मीडिया को सीएम हेमंत के दिल्ली में होने, ED की पूछताछ और झारखंड की सियासत जैसे कई सवालों का जवाब देकर थोड़ी राहत पहुँचाने का काम किये है।
झारखंड मुक्ति मोर्चा के महासचिव सह प्रवक्ता सुप्रियो भट्टचार्य ने ED के द्वारा कारवाही की जानकारी को लेकर चर्चा की, उन्होंने कहा ED से मुख्यमंत्री 31 तारिक को मिलेंगे। उन्होंने कहा की जब कहीं से कुछ बन नहीं रहा है तो मुख्य मंत्री को राजनेतिक विद्वेष के कारण परेशान किया जा रहा है। मुख्य मंत्री के कई कार्यक्रम होते हैं। यह सीधा-सीधी गैर वाजिब है, एक अफ़वा फैलाया जा रहा है। मुख्यमंत्री अपने निजी काम से दिल्ली गए है, और लौटेंगे भी। जब मुख्यमंत्री ने समय दिया है तब कौन लोग भ्रम फैला रहे है। जिस जमीन को लेकर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को परेशान किया जा रहा है वह भुइहरी जमीन है।