CM Mayen Yojan Server down Issue-पूर्व मुख्यमंत्री चंपई सोरेन की ड्रीम योजना “माइयाँ सम्मान योजना” का आज से हुआ शुभारंभ, शिविरों में लगी लंबी क़तार, सर्वर डाउन से परेशान नज़र आए आवेदक
आज दिन भर नगर निगम क्षेत्र के लगभग सभी वार्डों में महिलाओं की लंबी-लंबी कतार लगी रही। बहुत से ऐसे भी लाभुक है जिनका वोटर कार्ड व राशन कार्ड यहां का नही बना होने के कारण फॉर्म्स भरने से वंचित रहे। वही बहुत सारे ऐसे भी लाभुक रहे जिनका वोटर कार्ड और राशन कार्ड में नाम अलग दर्ज होने के कारण सरकार के इस लाभकारी योजना का लाभ नहीं उठा पा रहे हैं।
इस संदर्भ में वार्ड 15 के निवर्तमान पार्षद नथनी सिंह ने जानकारी दी कि 200 से भी अधिक महिलाओं को फार्म वितरण किया गया। वही 160 से भी अधिक महिलाओं ने फॉर्म भरकर जमा कर दिया है, मगर सर्वर डाउन होने के कारण किसी का भी ऑनलाइन आवेदन जमा नहीं हो सका है।
