LatestNewsNews postझारखण्डसरायकेला

CM Mayen Yojan Server down Issue-पूर्व मुख्यमंत्री चंपई सोरेन की ड्रीम योजना “माइयाँ सम्मान योजना” का आज से हुआ शुभारंभ, शिविरों में लगी लंबी क़तार, सर्वर डाउन से परेशान नज़र आए आवेदक

Sarikella/Adityapur:- ज़िला में मइयाँ सम्मान योजना के लिए महिलाओं में काफ़ी उत्साह देखने को मिल रहा है, आज आदित्यपुर नगर निगम क्षेत्र के वार्ड 15 स्थित दुर्गा मंदिर के प्रांगण में सुबह 10 बजे से ही मुख्यमंत्री मंइयां सम्मान योजना के लिए शिविर लगाकर फॉर्म का वितरण किया गया। मगर सर्वर डाउन होने की वजह से आवेदकों को घंटों क़तार में खड़ा रहना पड़ा और आख़िर में किसी का भी ऑनलाइन आवेदन जमा नहीं हो सका है।

 

आज दिन भर नगर निगम क्षेत्र के लगभग सभी वार्डों में महिलाओं की लंबी-लंबी कतार लगी रही। बहुत से ऐसे भी लाभुक है जिनका वोटर कार्ड व राशन कार्ड यहां का नही बना होने के कारण फॉर्म्स भरने से वंचित रहे। वही बहुत सारे ऐसे भी लाभुक रहे जिनका वोटर कार्ड और राशन कार्ड में नाम अलग दर्ज होने के कारण सरकार के इस लाभकारी योजना का लाभ नहीं उठा पा रहे हैं।

इस संदर्भ में वार्ड 15 के निवर्तमान पार्षद नथनी सिंह ने जानकारी दी कि 200 से भी अधिक महिलाओं को फार्म वितरण किया गया। वही 160 से भी अधिक महिलाओं ने फॉर्म भरकर जमा कर दिया है, मगर सर्वर डाउन होने के कारण किसी का भी ऑनलाइन आवेदन जमा नहीं हो सका है।

Share this news

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *