डॉ शुभेन्दु महतो ने व्यक्त किया पार्टी और कार्यकर्ताओं के प्रति आभार।
सरायकेला-खरसावां जिला झारखण्ड मुक्ति मोर्चा की कमान लगातार तीसरी बार मिलने पर जिलाध्यक्ष डॉ शुभेन्दु महतो ने पार्टी और कार्यकर्ताओं के प्रति आभार व्यक्त किया है। विदित हो कि झामुमो केंद्रीय समिति ने बुधवार को सरायकेला-खरसावां जिला कमिटी का पुनर्गठन करते हुए एक बार फिर जिले की कमान लगातार दो बार जिलाध्यक्ष रहे डॉ शुभेन्दु महतो को सौंपी है। इस संदर्भ में पार्टी महासचिव विनोद कुमार पांडेय ने पत्र भी ज़ारी कर दिया है। इस पर एक प्रेसवार्ता के दौरान जिलाध्यक्ष डॉ शुभेन्दु महतो ने कहा कि लगातार तीसरी बार जिलाध्यक्ष चुने जाने के लिए वे पार्टी नेतृत्व सहित तमाम कार्यकर्ताओं के आभारी हैं। उनकी कड़ी मेहनत और ईमानदारी का परिणाम है कि पार्टी ने एक बार फिर उन पर भरोसा जताया है। झामुमो सुप्रीमो शिबू सोरेन और कार्यकारी अध्यक्ष मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को विशेष तौर पर धन्यवाद देते हुए उन्होंने कहा है कि वे शीर्ष नेतृत्व के भरोसे को बरकरार रखेंगे। उन्होंने आगे कहा कि जिला झामुमो पिछले कुछ अरसे से एक परिवार की तरह काम कर रही है। आज़ जिले में झारखण्ड मुक्ति मोर्चा जिस मुकाम पर खड़ी है उसमें शीर्ष नेतृत्व के महत्वपूर्ण मार्गदर्शन के साथ ही पार्टी के तमाम जिला से लेकर पंचायत स्तरीय पदाधिकारियों, नेताओं और कार्यकर्ताओं का अभूतपूर्व योगदान है। यही कारण है कि झारखण्ड मुक्ति मोर्चा लगातार धमाकेदार प्रदर्शन कर रही है और जिले की सबसे बड़ी और ताकतवर राजनीतिक पार्टी के रूप में स्थापित हो चुकी है। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अगुवाई में राज्य द्रुत गति से विकास के पथ पर अग्रसर है। उनके आशीर्वाद से सरायकेला-खरसावां भी राज्य का अग्रणी जिला बनने की ओर अग्रसर है। झारखण्ड के सर्वांगीण विकास में हमारा जिला भी प्रमुख भूमिका अदा करेगा। डॉ महतो ने यह भी कहा कि इस कार्यकाल में भी वे पार्टी के आदर्शों को आत्मसात करते हुए न केवल क्षेत्र के विकास बल्कि पार्टी की उत्तरोत्तर मजबूती के लिए भी ईमानदारी से समर्पित होकर कार्य करेंगे। जल, जंगल, जमीन की रक्षा के साथ ही यहां के आदिवासियों और मूलवासियों के हितों की रक्षा के लिए झारखण्ड मुक्ति मोर्चा तत्पर है।*