Dhanbad indefinite strike turns violent- भारी पुलिस बल की मौजूदगी मे अन्धाधुंद चली गोली-बम, पुलिस बनी रही मुखदर्शक
Report- Kumar Ashok (Dhanbad)
Dhanbad: आखिर जिस धटना की आशंका थी वो हो ही गई, भारी पुलिस बल की मौजूदगी मे अन्धाधुंद चली गोली -बम, पुलिस मुखदर्शक बनी रही।
गौरतलब है कि गुरूवार से ही बाघमारा विधायक ढुल्लू महतो के समर्थक एटक के बैनर तले मोदीडीह कोलडम्प मे अपने चार सुत्रीय मांगो को लेकर अनिश्चितकालीन धरना पर बैठे थे। इनकी मांग मे एक मुख्य मांग पेलोडर की जगह मैनुअल लोडिंग की थी इन्ही सब मांगो को लेकर ढुल्लू समर्थक धरना पर बैठे थे।
दुसरी तरफ संयुक्त मोर्चा के लोग भारी संख्या मे धरना का बिरोध कर रहे थे। पहला दिन तो अशंकाओ के बीच खत्म हो गया लेकिन दुसरे दिन शुक्रवार को किसी अनहोनी का होना तय था, क्योकि दोनों ही गुट गुरुवार के रात से ही काफी सक्रिय नजर आ रहे थे। दुसरे दिन भी एटक समर्थको का धरना जारी था दोपहर के लगभग एक बजे के आसपास संयुक्त मोर्चा के समर्थक धनबाद कतरास मुख्यमार्ग पर प्रर्दशन करने लगे, देखते ही देखते गोली बंम की आवाज से लोग ईधर से उधर भागने लगे। लाठी डंटे चलने लगे धरना दे रहे लोग अपनी जान बचाकर भागने लगे गोली बंम चलने से पुरे कोल डम्प मे अफरा तफरी मच गई।
सुत्रो की माने तो करीब बीस से पच्चीस राउंड फायरिंग हुई है और तीन जिन्दा बंम भी बरामद हुआ है हालांकि किसी की हताहत होने की सूचना नही है। अब सबाल यह उठता है इतनी बडी घटना की पृष्ठभूमि गुरुवार की रात से ही तैयार हो रही थी तो क्या पुलिस की खुफिया विभाग को इसकी जानकारी नही थी और अगर जानकारी थी तो पुलिस इसे रोकने का प्रयास क्यो नही की क्या।पुलिस इस पूर्व नियोजित घटना का इंतजार कर रही थी।
उपद्रवियो के द्वारा पुलिस के वाहन और पत्रकार के वाहन को भी नही वख्शा गया इन लोगो के भी गाडी को क्षतिग्रस्त किया गया है। फिलहाल कोलडम्प मे शान्ति बनी हुई है भारी संख्या मे पुलिस बल की मौजूदगी देखी गई घटना के सबंध मे पुटकी के अंचलाधिकारी का कहना है कि घटना घटी है प्रशासन ऐसे लोगो को चिन्हित कर रही है महौल बिगाडने बाले को बख्शा नही जाएगा। समाचार लिखे जाने तक किसी भी पक्ष के तरफ से थाना मे शिकायत नही की गई है।