JamshedpurNewsझारखण्ड

डहरे टूसू में शामिल हुए विनोद महतो, बेनी माधव महतो समाज सेवी महादेव महतो ने चना, गुड एवं पानी का किया वितरण

जमशेदपुर में आदिवासी-मूलवासी समाज के द्वारा रविवार को भव्य डहरे टुसू कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें समाज के हजारों लोग अपनी सांस्कृतिक और सामाजिक एकता का परिचय देते हुए शामिल हुए. कार्यक्रम में झारखंड की लोक कला, नृत्य और संगीत की छटा बिखरी. गम्हारिया, आदित्यपुर, दिंदली बस्ती, रपचा, कांड्रा, सरायकेला, राजनगर, डिमना, बोड़ाम, पटमदा, कटिंग, मनोहरपुर, चांडिल, मुसाबनी, कोकपाड़ा, बहरागोड़ा, घाटशिला, पोटका और अन्य क्षेत्रों से आये कलाकारों ने अपनी प्रस्तुति से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया.

 

शहीद सुनील महतो समाधि स्थल से डहरे टूसू की हुई आग़ाज़ जो 18 किमी चल कर पहुँची साकची आम बागान 

 

शहीद सुनील महतो समाधि स्थल से डहरे टूसू की आग़ाज़ हुई जिसमे लोग जुड़ते गए और जमशेदपुर पहुँचते-पहुँचते एक जैनसैलाब देखने को मिला, जिसमे हज़ारों की संख्या में लोग, महिलाएँ, बच्ची, बूढ़े सभी DJ और मंदार की धुन में झूमते दिखे।

 

डहरे टूसू में शामिल हुए विनोद महतो, बेनी माधव महतो कालीचरण महतो, बबलू महतो, अरविन्द पत्रों, रतन महतो

 

अपने कला संस्कृति की महा परब टूसू परब में जयकान के समाजसेवी विनोद महतो, JMM नेता बेनी माधव महतो शामिल हुए। मौके पर उन्होंने कहा की जमशेदपुर हमारा गाँव था आज ये शहर में तब्दील हुआ है। यहाँ हमारे समाज के हज़ारों लोग रहते है लेकिन बहू समाज के लोग रहने की वजह और वेस्टर्न कल्चर की प्रभाव से हमार परंपरा समाप्त हो रहा था। डहरे टूसू के आयोजन से आदिवासी-मूलवाशी समाज की परंपरा का पुनः स्थापन हो रहा है। उम्मीद है की हमारे आगे के पीढ़ी इसे बचे के रखेंगे।

 

 

समाजसेवी महादेव महतो के द्वारा चना, गुड और पानी का किया गया वितरण 

 

डहरे टूसू में शामिल लोगों के बीच टोल ब्रिज चौक में चना, गुड एवं पानी का वितरण समाजसेवी महादेव महतो, समाजसेवी सह डॉक्टर बीएन दस एवं समर्थकों द्वारा किया गया। 8 किमी की लंबी दूरी तय कर लोगों ने पानी एक चना गुड़ ग्रहण कर राहत महसूस की वही दुगनी ऊर्जा के साथ सकची आम बागान की और बढ़े।

Share this news

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *