दुमका के वरिष्ठ पत्रकार विनोद त्रिवेदी के निधन पर AISMJWA ने दी भावभीनी श्रद्धांजलि
दुमका: ऑल इंडिया स्मॉल एंड मीडियम जर्नलिस्ट वैलफेयर एसोसिएशन (AISMJWA) ने वरिष्ठ पत्रकार विनोद त्रिवेदी के निधन पर गहरी संवेदना व्यक्त की है। त्रिवेदी लंबे समय से कैंसर से पीड़ित थे और उनका इलाज चल रहा था।
अंतिम समय तक साथ खड़े रहे पत्रकार साथी
AISMJWA से जुड़े पत्रकार साथियों ने त्रिवेदी के इलाज में आर्थिक सहायता पहुंचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। जब त्रिवेदी का देहांत हुआ, तब पत्रकार नितेश वर्मा, अर्नेश, मौसम गुप्ता और अन्य साथी उनके घर पहुंचे और अंतिम संस्कार में भी शामिल हुए।
ऑनलाइन चंदा एकत्रित कर आर्थिक सहयोग
AISMJWA के सदस्यों ने ऑनलाइन चंदा एकत्रित कर त्रिवेदी के परिवार को आर्थिक सहयोग पहुंचाया। राज्य के विभिन्न जिलों से जुड़े पत्रकारों, सरकारी कर्मचारियों और समाजसेवियों ने भी ऑनलाइन सहयोग राशि भेजकर मानवता का परिचय दिया।
AISMJWA की पहचान
AISMJWA की पहचान पत्रकारों के हित में काम करने वाली एक महत्वपूर्ण संस्था के रूप में है। यह संस्था पत्रकारों की सुरक्षा और सम्मान के लिए हमेशा आगे खड़ी रहती है और उनके परिवारों को भी सहयोग पहुंचाती है।