“डुमरिया और मुसाबानी स्वास्थ्य केंद्रों को ‘निकुष्ठ सपना सम्मान’ से सम्मानित किया गया”
सिविल सर्जन डॉ साहिर पाल के निर्देशानुसार कुष्ठ उन्मूलन के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र-डुमरिया तथा मुसाबानी को “निकुष्ठ सपना सम्मान” से सम्मानित किया गया। इस सम्मान के साथ ही डॉक्टरों और स्वास्थ्य कर्मियों को प्रशस्ति पत्र और स्मृति चिन्ह भी दिए गए।
डुमरिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ साईबा सोरेन, प्रखंड लेखा सह कार्यक्रम प्रबंधक नरेन्द्र कुमार, बहुउद्देश्य कार्यकर्ता सुकराम महाली और पांच सहियाओं को सम्मानित किया गया।
इसी तरह, मुसाबानी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ सुन्दर लाल मार्डी, प्रखंड लेखा प्रबंधक देव कुमार पाल, प्रखंड कार्यक्रम प्रबंधक सूरज पूर्ति, आचिकित्सा सहायक अजय कुमार और पांच साहियाओं को भी सम्मानित किया गया।
जिला कुष्ठ परामर्श डॉ राजीव लोचन महतो ने सभी को प्रशस्ति पत्र और स्मृति चिन्ह देते हुए कहा कि इसी प्रकार अपना सहयोग और भागीदारी देते रहें।