एआईएसएमजेडब्ल्यूए का बड़ा कदम: मंत्री-विधायकों को सौंपा ज्ञापन
रांची: ऑल इंडिया स्मॉल एंड मीडियम जर्नलिस्ट वैलफेयर एसोसिएशन (एआईएसएमजेडब्ल्यूए) ने एक ऐतिहासिक कदम उठाया है। एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने मंत्री-विधायक समेत एक दर्जन से ज्यादा विधायकों को पत्रकारों के हित में ज्ञापन सौंपा है।
इस ज्ञापन में पत्रकारों के हित में बीमा, पेंशन, एक्रिडेशन, आवास और सुरक्षा कानून जैसी मूलभूत सुविधाओं को लागू करने की मांग की गई है। इसके अलावा, झारखंड में पत्रकारों पर दर्ज फर्जी मामलों और हमलों को आधार बनाकर पत्रकार सुरक्षा और सम्मान योजना को लागू करने की मांग भी की गई है।
एआईएसएमजेडब्ल्यूए के प्रदेश प्रवक्ता अरुण मांझी ने बताया कि यह ज्ञापन पत्रकारों के हित में उठाए गए मुद्दों को सरकार के सामने रखने के लिए सौंपा गया है। उन्होंने उम्मीद जताई कि सरकार जल्द ही पत्रकारों के हित में कदम उठाएगी।