ईचा राज परिवार सदस्य रोमी उर्फ सुमित सिंहदेव ने मंत्री दीपक बिरुआ से की मुलाकात, हेमंत सरकार 2.0 में मंत्री बनाए जाने पर दी बधाई
Saraikella- झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने गुरुवार (5 दिसंबर) को कैबिनेट का विस्तार किया. अपनी कैबिनेट में उन्होंने 11 चेहरों को जगह दी है. शपथ लेने वाले नेताओं में 6 जेएमएम से, चार कांग्रेस से और एक आरजेडी से हैं. सभी नेताओं को राज्यपाल संतोष गंगवार ने शपथ दिलाई. राज्यपाल ने स्टीफन मरांडी को झारखंड विधानसभा के ‘प्रोटेम स्पीकर’ के रूप में शपथ दिलाई.
चाईबासा के लोकप्रिय विधायक दीपक बिरुआ को हेमंत सरकार 2.0 में मंत्री बनाए जाने पर ईचा राज परिवार सदस्य रोमी उर्फ़ सुमित सिंहदेव ने पूरे परिवार की और उनको बधाई दी। रोमी सिंहदेव ने मंत्री दीपक बिरुआ के रांची आवास में उनसे मुलाक़ात की पुष्प गुच्छा देकर उनको बधाई दी।मंत्री दीपक बिरुआ ने भी उनका आभार व्यक्त किया साथ ही चाईबासा की जनता का आभार जताया। मालूम हो की दीपक बिरुआ अपने प्रतिद्वंदी गीता बालमुचू (BJP) को 64835 मतों के बड़ी अंतर से पराजय किया जो राज्य भर में चर्चा का विषय बना। अपने लंबी राजनीतिक जीवन में उन्होंने काफ़ी उतार चढ़ाव देखे है 4 बार पराजित होने के बाद उन्हें पहली जीत 2009 में मिली थी जिसके बाद उन्हें लगातार जनता प्यार देते आ रही है।