BJPझारखण्डराजनीति

एनजीटी के रोक के बावजूद हो रहा है बालू का उठाव, एसपी ने कहा होंगी कार्रवाई 

 

Desk

Giridih- एनजीटी के रोक के बावजूद जिले के विभिन्न घाटों से बालू का अवैध उठाव लगातार जारी है. मंगलवार को नगर थाना क्षेत्र के शास्त्रीनगर और पचम्बा थाना के बनखजो, परसाटांड, खावा और मुफसील थाना क्षेत्र के घाट से भी धड़ल्ले से अवैध बालू की तस्करी की जा रही है. बता दे की मुफसील थाने के कई घाटों से अहले सुबह ट्रैक्टर में बालू को लोड कर तस्करी की जाती है. बीच-बीच में पुलिस प्रशासन और खनन विभाग की ओर से लिए छापेमारी अभियान चलाया जाता है. लेकिन जैसे ही इसमें सुस्ती बढ़ती जाती है तो बालू माफिया का मन बढ़ने लगता है. हालांकि इस मामले को गिरिडीह एसपी दीपक कुमार शर्मा ने गंभीरता से लिया है और कहां है कि रोग के बावजूद बालू उठाव करने वाले माफिया पर कार्रवाई की जाएगी इसके लिए जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन की ओर से टीम गठित की जा रही है जल्द ही सघन छापेमारी अभियान चलाया जाएगा।

 

इधर बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सह धनवार विधायक बाबूलाल मरांडी ने भी बालू माफिया के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

Share this news

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *