जेएलकेएम विधानसभा प्रभारी रोहित महतो ने उज्ज्वलपुर गाँव में रोहिन पर्व क़े अवसर पर छऊ नृत्य कार्यक्रम का फीता काटकर किया विधिवत उद्घाटन.
गम्हरिया प्रखंड क्षेत्र के उज्ज्वलपुर गांव में बीती रात रहइन पर्व धूमधाम से संपन्न हुआ। पर्व के दौरान आयोजित छऊ नृत्य कार्यक्रम का उद्घाटन जेबीकेएसएस (जेएलकेएम) के विधानसभा प्रभारी रोहित महतो क़े द्वारा फीता काटकर किया गया विधिवत उद्घाटन ।
इस दौरान जेबीकेएसएस जिंदाबाद, टाइगर जयराम महतो के जमकर नारे लगाए गए, जिसके बाद उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि झारखंड संस्कृति परंपरा का राज्य है यहाँ बसने वाले आदिवासी मुलवासी अलग अलग संस्कृति परंपरा है और इसी से ही झारखंडी की पहचान बनती है झारखंड अलग लिए 24 बर्ष हो गए परंतु अभी तक यहाँ के आदिवासी और मुलवासी को अपना पहचान नही मिला अपना हक अधिकार नही मिला झारखंड मे अभी तक स्पष्ट स्थानीय नीति, नियोजन नीति विस्थापन , उद्धयोग नीति नही बना जिसके चलते यहाँ के आदिवासी मुलवासी को उनका हक नही मिल पा रहा है पॉवर प्लांट के नाम पर डेम बनाने के नाम पर हाउसिंग के नाम पर कंपनी बैठाने के नाम पर बिना विस्थापन नीति के तहत विस्थापन किया जा रहा है और यहाँ के आदिवासी मुलवासी के अस्तित्व ही खतम हो जा रहा है शिक्षा का स्तर दिनों दिन गिरते जा रहा है इसीलिए सभी आदिवासी मुलवासी को एकता का परिचय देकर झारखंड का नवनिर्माण करना है झारखंड मे बदलाव लाना है और खातियान आधारित स्थानीय नीति बनाना है आदिवासी मुलवासी के हित के लिए नियोजन नीति, विस्थापन नीति उद्धयोग नीति बनना है तभी जाके झारखंड अलग लेने का उद्धेश्य पुरा होग.