Gamhariya-Godababa-गम्हरिया में घोड़ा बाबा पूजनोत्सव में हाथी घोड़े चढ़ाकर मन्नतें मांगी जाती हैं..
16 जनवरी को धूमधाम से मनाया जाएगा. समिति गम्हरिया की ओर से आयोजित होने वाले पूजा की तैयारी पूरी कर ली गई है. पूरे मन्दिर समेत आसपास के क्षेत्रों की साफ-सफाई व रंग रोहन कराकर आकर्षक ढंग से सजाया गया है. कुंभकार समिति के महासचिव बंकिम चौधरी ने बताया कि इस वर्ष धूमधाम से वार्षिक पूजा का आयोजन किया जाएगा. मंदिर परिसर में मेले का आयोजन भी किया जाएगा. साथ ही पूजनोत्सव के मौके पर भक्ति भजनों पर आधारित नृत्य, संगीत का आयोजन किया योजन होगा . बलराम जिऊ की पूजा से अर्चना के बाद विशाल भंडारे में 20 हजार से अधिक श्रद्धालु शामिल होंगे. यहां गम्हरिया समेत आस-पास के हजारों की संख्या में श्रद्धालु शामिल होकर मिट्टी के हाथी घोड़े चढ़ाकर मन्नतें पूरी कर पूजा अर्चना करते हैं. इस मंदिर के पूजा की विशेषता यह है कि, मंदिर में जो प्रसाद चढ़ाई जाती है उसे यहीं बांटकर खाना पड़ता है. किसी को प्रसाद घर ले जाने की अनुमति नहीं है.