झारखण्डसरायकेला

Gas Safety Campaignगम्हारिया में चलाया गया गैस सेफ्टी कैंपेन, ग्रामीणों को दी गई अहम जानकारी

Saraikella-सरायकेला ज़िला अंतर्गत गम्हरिया प्रखंड के सालडीह बस्ती में आज इंडियन गैस द्वारा डोर टू डोर गैस सेफ्टी कैंपेन चलाया गया। इस दौरान इण्डियन गैस के प्लांट हेड प्रतिभा तिरकी,जमशेदपुर सेल्स ऑफिसर शकील अहमद और KP Indian गैस के प्रॉपरिएटर KP सोरेन ने घर-घर जा कर गैस उपभोगताओं को सुरक्षा मानकों के विषय में जानकारी दी और उन्हें गैस रिशाव होने पर क्या कुछ करनी चाहिए उस बारे में बताया।इस दौरान
1906 नंबर की जानकारी दी गई और कहा गया गैस लीक होने पर घबराना नहीं है इस नंबर पे कॉल कर जानकारी देनी है। इसी के साथ जो महिलाएँ चूल्हे पर नीचे रखकर खाना पकाती है उन्हें बताया गया कैसे एसा करना जानलेवा हो सकता है।

Share this news

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *