Newsझारखण्डराजनीति

Gaur Seva Sangh’s 33rd resolution day organizedराजनगर : सिजुलता में आयोजित हुआ गौड़ सेवा संघ का 33वां संकल्प दिवस, समाज के सेकड़ो लोगो ने लिए हिस्सा

राजनगर के बड़ा सिजुलता में मंगलवार को गौड़ सेवा संघ का 33वां संकल्प दिवस आयोजित हुआ. सम्मेलन में बतौर मुख्य अथिति राज्य के आदिवासी कल्याण सह परिवहन मंत्री चंपाई सोरेन उपस्थित रहे. कार्यक्रम में सर्वप्रथम मंत्री ने संघ के संस्थापक स्वर्गीय देवीलाल प्रधान के चित्रपट्ट पर पुष्पांजलि अर्पित कर नमन किया, वहीं नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती के अवसर पर उनको भी श्रद्धांजलि अर्पित किए. इस मौक़े पर उपस्थित गौड़ समाज के लोगों को सम्बोधित करते हुए मंत्री चंपई सोरेन ने कहा कि समाज की उन्नति के लिए शिक्षा बहुत जरुरी है. शिक्षा से ही विकास का रास्ता खुलता है और समाज आगे बढ़ता है. इसलिए शिक्षा पर समाज विशेष ध्यान दे, और समाज से नशा को दूर करे।

उन्होंने कहा समाज के अंदर यदि संस्कार नहीं रहेगा तो समाज का ह्रास होता है. इसलिए संस्कारवान समाज गढ़ने के लिए बच्चों को शिक्षित करें, गौड़ समाज सदियों से आदिवासियों के साथ गावों में एक साथ प्रेमपूर्वक बसे हैं. गौड़ समाज झारखंड के भूमिपुत्र हैं वे कोई परदेसी नहीं हैं इसलिए आदिवासी एवं अन्य वर्गों की तरह ही गौड़ समाज का सर्वांगीण विकास को हेमंत सरकार प्रतिबद्ध है. मंत्री ने कहा झारखंड को खनिज संपदा से परिपूर्ण राज्य और सोने की चिड़िया कहा जाता है. परंतु सालों तक यहां के आदिवासी मूलवासियों को उनके हक़ से वंचित रखा गया.

सरकार व्यवस्थाओं में परिवर्तन कर अधिक से अधिक यहाँ के आदिवासी मुलवासियों को हक अधिकार देने का काम कर रही है. उन्होंने सभी से अपने सामाजिक, रीती-रीवाज, भाषा, संस्कृति को संरक्षित रखने के लिए एकजुट व संगठित रहने की अपील की. मंत्री ने कहा कि हर मुलवासियों के देवस्थलों को संरक्षण करेंगे. इसी कड़ी में टिंटिडीह में भव्य जगन्नाथ मंदिर का निर्माण किया जा रहा है. उड़िया भाषा को संरक्षित किया जायेगा.

मौक़े पर गौड़ समाज के कई बुद्धिजीवियों ने समाज के उत्थान को लेकर अपने विचार प्रकट किया.
इस दौरान गौड़ सेवा संघ की ओर से मुख्यमंत्री के नाम उड़िया भाषा से स्कूलों में पठन-पठान शुरु करने, समाज के शिक्षित बेरोजगार युवाओं को नौकरियों में प्राथमिकता देने व समाज के उत्थान के लिए कार्यक्रम चलाने की मांग रखी. इस पर मंत्री ने संघ को पूर्व में कोल्हान क्षेत्र में संचालित ओड़िया स्कूलों की सूची उपलब्ध कराने को कहा और एक प्रस्ताव बनाकर जल्द ही मुख्यमंत्री से मुलाकात कराने का आश्वासन दिया.

गौड़ सेवा संघ की बहु प्रतीक्षित मांगों में से एक गौड़ भवन बनाने की मांग को पूरा करते हुए मंत्री चंपाई सोरेन ने मौक़े पर ही सिजुलता में भवन निर्माण का भूमि पूजन किया. मंत्री ने कहा कि दो-ढाई करोड़ से यहाँ विशाल गौड़ भवन बनेगा. यहां गौड़ समाज के बुद्धिजीवी बैठक कर अपने समाज के उत्थान के बारे में विचार विमर्श करेंगे, समाज किन-किन चीज़ों से प्रभावित हो रहा है, समाज में क्या चीज घुस गया है, जिससे समाज एकजुट नहीं हो रहा है, उस पर विचार विमर्श करेंगे. इस दौरान गौड़ समाज में हर्ष का माहौल देखा गया.

संकल्प समाहरोह में गौड़ सेवा संघ के संस्थापक सदस्य सह स्टेयरिंग कमेटी के चेयरमेन मरकोंडो महाकुड़, केंद्रीय अध्यक्ष चतुर्भुज बारीक़ , केंद्रीय महासचिव पितोवास प्रधान, केंद्रीय सचिव नेम्बू प्रधान, हरेकृष्ण प्रधान, सरायकेला जिलाध्यक्ष अशोक प्रधान, केंद्रीय कोषाध्यक्ष चिनिवास प्रधान, केके प्रधान, गौर शंकर प्रधान, मरलीधर प्रधान सहित पूर्वी सिंहभूम, पश्चिमी सिंहभूम एवं सरायकेला-खरसावां के पदाधिकारी एवं बुद्धिजीवी उपस्थित रहे।

Share this news

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *