घाटशिला महाविद्यालय में बाबा साहब की पुण्यतिथि पर क्विज प्रतियोगिता आयोजित
घाटशिला : घाटशिला महाविद्यालय में शुक्रवार को भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर की पुण्यतिथि के अवसर पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम और क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रो. इंदल पासवान ने की. इस दौरान डॉ. दिलचंद राम, डॉ. एस.पी. सिंह, डॉ. संदीप चंद्रा और प्रो. अर्चना सुरीन ने संयुक्त रूप से बाबा साहब की तस्वीर पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की. इसके पश्चात प्रो. इंदल पासवान, डॉ. कुमार विशाल, प्रो. राम विनय श्याम, प्रो. पूंजीशा बेदिया, शंकर मार्दी, डेजी सेवा, खुदीराम हांसदा, बसंती मार्दी समेत महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने पुष्पांजलि अर्पित की. कार्यक्रम के तहत विद्यार्थियों के लिए बाबा साहब का जीवन और योगदान विषय पर क्विज प्रतियोगिता आयोजित की गई. प्रतियोगिता में कुल 12 समूहों ने भाग लिया, जिसमें प्रत्येक समूह में चार-चार प्रतिभागी शामिल थे. समूहों का नामकरण पेड़ों के नाम पर किया गया था, जैसे साल, नीम, कटहल, अमरूद, पीपल, इमली, बरगद, सिउली, अमलतास और देवदार. क्विज मास्टर की भूमिका प्रो. इंदल पासवान और प्रो. अर्चना सुरीन ने निभाई, जबकि स्कोरर के रूप में प्रो. पूंजीशा बेदिया, मल्लिका शर्मा और खुदीराम हांसदा सक्रिय रहे. सभी विजेताओं को गणतंत्र दिवस समारोह में प्रमाण पत्र और मेडल देकर सम्मानित किया जाएगा.
प्रतियोगिता परिणाम:-
प्रथम स्थान: ग्रुप-1 (प्रतिभा रानी महतो, जयंतो दास, संदीपन चक्रवर्ती, विकास मदीना)
द्वितीय स्थान: ग्रुप-5 (कान्हू टुडू, रामदास मंडी, सूरज मुर्मू, बुद्धेश्वर कर्मकार)
तृतीय स्थान: ग्रुप-11 (पूर्णिमा हांसदा, शोभा माझी, कुमारी संगीता, फुलमनी किस्कू)