गम्हरिया में अवैध शराब कारोबार का भंडाफोड़: 1138 बोतल शराब जब्त, तीन संचालक फरार
गम्हरिया में अवैध शराब कारोबार पर उत्पाद विभाग की टीम ने शिकंजा कस दिया है। सरायकेला-खरसावां के उपायुक्त के निर्देश पर उत्पाद विभाग की टीम ने गुरुवार को गम्हरिया थाना क्षेत्र के कमालपुर गांव में छापामारी की। इस दौरान 1138 बोतल अंग्रेजी शराब जब्त की गई, जिसमें एमसी डाउल्स नं-01, रॉयल स्टैग व्हिस्की, मैजिक एक्सएक्सएक्स रम, रॉयल गोल्ड कप एम्पायरियल गोल्ड और किंग्स गोल्ड शामिल हैं। जब्त की गई शराब की कुल मात्रा 606.09 लीटर है।
उत्पाद विभाग के अवर निरीक्षक अखिलेश कुमार ने बताया कि यह शराब गोवा की है और झारखंड में इसकी बिक्री पर प्रतिबंध है। उन्होंने कहा कि गम्हरिया से पूरे झारखंड में इसकी सप्लाई की जा रही थी।
छापामारी के दौरान संचालक गौतम कैवर्तो, गोविंद कैवर्तो और प्रह्लाद कैवर्तो फरार हो गए। मिट्टी के घर में गोदाम बनाकर शराब को रखा गया था। विभाग ने संचालकों के खिलाफ मामला दर्ज कर गिरफ्तारी की प्रक्रिया शुरू कर दी है।
देखें वीडियो –
यह पहली बार नहीं है जब गम्हरिया में अवैध शराब कारोबार का खुलासा हुआ है। चुनाव से पूर्व भी गम्हरिया पुलिस ने छापेमारी कर अवैध शराब जब्त की थी। उस समय कोई संचालक पुलिस की गिरफ्त में नहीं आया था।
छापामार दल ये थे शामिल :
ओम प्रकाश, अवर निरीक्षक उत्पाद, पूर्वी सिंहभूम, जमशेदपुर, रामदेव पासवान, अवर निरीक्षक उत्पाद पूर्वी सिंहभूम, जमशेदपुर, अखिलेश कुमार, अवर निरीक्षक उत्पाद सरायकेला , सौदागर पंडित, सहायक अवर निरीक्षक पुलिस और गृह रक्षा बल ।