Newsझारखण्ड

हजारीबाग पुलिस का बड़ा खुलासा: एनटीपीसी डीजीएम पर हमले के चार बदमाश गिरफ्तार

हजारीबाग पुलिस ने एनटीपीसी के डीजीएम कुमार गौरव पर हुए हमले का खुलासा कर दिया है। पुलिस के अनुसार, इस हमले का मकसद डर का माहौल पैदा करना था। पुलिस ने इस मामले में चार बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है, जिनमें मिंटू कुमार पासवान, राहुल मुंडा, मनोज माली और अजय यादव शामिल हैं।

 

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि यह हमला आपराधिक संगठनों से जुड़े स्थानीय युवा अपराधियों ने किया था। इस मामले का मास्टर माइंड गैंगस्टर अमन साहू का रिश्तेदार बताया जा रहा है, लेकिन पुलिस अधिकारी ने उसके नाम का खुलासा करने से इंकार कर दिया है।

 

पुलिस ने गिरफ्तार चारों अपराधियों को न्यायिक रियासत में भेज दिया है। पुलिस अधीक्षक हजारीबाग अरविंद कुमार सिंह ने बताया कि इस कांड के उद्भेन एवं अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए एसआईटी टीम का गठन किया गया था। टीम ने गहराई से अनुसंधान करते हुए इस कांड में शामिल दो शूटर, बाइकर, रेकी करने वाला और हथियार सप्लाई करने वाले की पहचान कर गिरफ्तार किया है।

Share this news

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *