कल्याण विभाग द्वार आयोजित ईचागढ़ के टीकर विधालय में विधायक श्रीमति सविता महतो ने किया 120 बच्चों के बीच साइकिल का वितरण का किया शुभारंभ ।
Chandil:-अनुमंडल क्षेत्र के ईचागढ़ प्रखंड क्षेत्र के राजकीय कृत मध्य विद्यालय टीकर में गुरुवार को विधायक सविता महतो ने वित्तीय वर्ष 2023-24 के शैक्षणिक सत्र के अष्टम वर्ग के बच्चों के बीच साइकिल वितरण का शुभारंभ किया। विधायक ने 120 बच्चों के बीच साइकिल का वितरण किया । झारखंड सरकार की कल्याण विभाग के द्वारा संचालित योजना उन्नति का पहिया कार्यक्रम के तहत विधायक सविता महतो के द्वारा ईचागढ़ प्रखंड क्षेत्र में साइकिल वितरण का शुभारंभ किया गया। शुभारंभ के बाद प्रखंड क्षेत्र के अष्टम वर्ग के उत्तीर्ण सभी विद्यालयों के 1334 छात्र छात्राओं को साइकिल दिया जाएगा। प्रखंड विकास पदाधिकारी किकू महतो, प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी सुनील जोशी,प्रखंड कल्याण पदाधिकारी बद्रीनाथ सिंह मुण्डा के उपस्थिति में विधायक के हाथों साइकिल वितरण कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। वहीं विधायक सविता महतो ने कहा कि झारखंड सरकार की छात्र छात्राओं के लिए यह काफी महत्वपूर्ण योजना है। उन्होंने कहा कि बीना किसी भेदभाव से अष्टम वर्ग के सभी छात्रों को इसका लाभ मिल रहा है। उन्होंने बच्चों को मन लगाकर पढ़ाई करने का अपील करते हुए कहा कि झारखंड सरकार विद्यार्थियों के लिए कई योजनाएं चला रही है। किशोरीयों के लिए भी कई महत्वपूर्ण योजनाएं चलाई जा रही है। उन्होंने कहा कि सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के संबंध में जानकारी लेकर उसका लाभ उठाएं।