Newsझारखण्डसरायकेला

सुखराम हेम्ब्रम का जनसर्म्पक अभियान जारी, कुकडू में जनसभा का आयोजन

 

 

ईचागढ़:Sudhir kumbhakar  सरायकेला जिला के कुकड़ू प्रखण्ड अंतर्गत बिरसा चौक डाटम में सोमवार को सुख शांति समृद्धि स्वच्छ शिक्षा स्वस्थ अभियान के तहत आयोजित जनसभा में बतौर मुख्य अतिथि सुखराम हेंब्रम शामिल हुए। मुख्य अतिथि सुखराम हेम्ब्रम का भव्य स्वागत किया गया । लोगों ने बड़ी उम्मीद से अपनी समस्याओं को उनके बीच रखा। लोकप्रिय समाजसेवी झारखंड आंदोलनकारी सह स्वच्छ चांडिल स्वस्थ चांडिल के संस्थापक सुखराम हेंब्रम लगातार ग्रामीणों के बीच बैठक कर क्षेत्र के समस्याओं को जानने और उसका निदान का प्रयस कर रहे । इसी क्रम में बिरसा चौक डाटम में आज जनसभा का आयोजन हुआ।जनसभा को संबोधित करते हुए श्री सुखराम हेंब्रम ने कहा कि पिछले 35 वर्षाे से ईचागढ़ विधानसभा में बाहरी विधायक रहे है उन्होंने पहाड़ों और जंगल में रहने वाले लोगों की समस्या को जानने का प्रयास नहीं किया।

झारखंड की आधी आवादी आदिवासी समुदाय जंगलों में बसवास करते है । रोजी रोटी, रोजगार भी यही से मिलता है । फिर भी सरकारी योजनाओं से इनको बंचित रखा जाता है । बाहर के चुने हुए विधायक क्षेत्र के जनता के विकास के बारे नही सोच सकते, वे केवल अपना विकास के बारे में ही सोचते है। ईचागढ़ विधानसभा क्षेत्र के विकास के लिए इसी विधानसभा क्षेत्र का विधायक होना जरुरी है। मौके पर प्रखण्ड प्रमुख श्रीमती प्रतिमा बाला सिंह पातर, मुखिया प्रतिनिधि रामलाल सिंह मुंडा, बांकेश्वर प्रसाद, मंगल सिंह, सुबोध सिंह सरदार, गोराचंद सिंह मुंडा, तपन सिंह, जगदीश सिंह, समेत सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित हुए।

Share this news

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *