भारतीय जनता युवा मोर्चा प्रदेश मंत्री जमशेदपुर के लोकसभा प्रभारी आजाद शत्रु जनसंपर्क एमजीएम मंडल साकची पूर्वी में किया
जमशेदपुर आगमी लोकसभा चुनाव की तैयारी जोर शोर से हो रहा है ।भारतीय जनता युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष अमित अग्रवाल लगातार पांच से छह जनसंपर्क युवा चौपाल कर रहे हैं।
इसी दौरान भारतीय जनता युवा मोर्चा प्रदेश मंत्री जमशेदपुर लोक सभा प्रभारी आजाद शत्रु जमशेदपुर में दो सभा में शरीक हुए ।एमजीएम मंडल अध्यक्ष मनेश्वर गौड़ की अध्यक्षता में भिलाई पहाड़ी शक्ति केंद्र में ग्रामीणों के बीच में जाकर जनसंपर्क किया।जिला महामंत्री अभिमन्यु सिंह चौहान, जिला उपाध्यक्ष शशांक शेखर जिला मीडिया प्रभारी अमित सिंह ने सैक्रो कार्यकर्ताओं के संग गांव में भाजपा प्रत्याशी सांसद विद्युत वरण महतो जी के पक्ष में वोट करने की आग्रह किया गया ।
साथ ही साथ सती रामलीला मैदान में युवा चौपाल लगाकर प्रधानमंत्री मोदी की लाभार्थी योजनाओं के बारे में संक्षेप में बताया गया साथ ही साथ झारखंड की निकम्मी सरकार की विफलताओं पर प्रकाश डाला गया प्रदेश से आए भारतीय जनता पार्टी के युवा मोर्चा प्रदेश मंत्री आजाद शत्रु ने कहा रघुबर दास की सरकार से पहले सरकार में नक्सली का तांडव बहुत ज्यादा था उनका आवास लोहरदगा में था जहा पे सड़क नही था नकस्ली के हाथों उनके चाचा का मर्डर हुआ था। जब रघुबर दास की सरकार आई सड़क भी बना नकस्ली का खात्मा भी हुआ।
जबसे हेमंत सोरेन की सरकार बनी है तबसे बालू गिटी ट्रांसफर का खेला हो रहा है जिसके चलते वो आज जेल में है। हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन के हाथों में जो बैग हैं उसकी कीमत 35लाख की करीब है बहेने,चाची ,दीदी के पास जो बैग 500 रुपया की करीब है ।में आपको यह बताना चाहता हु की कल्पना दीदी जी को बैग 35 लाख कीमत की है वह गरीबों से लूटा हुआ पैसा का हैं हेमंत सोरेन जी मुख्य मंत्री बनने से पहले यही जमशेदपुर से 25 लाख नौकरी देने की घोषणा किए। युवाओं को नौकरी मिला। जेएमएम पार्टी परिवारवाद पार्टी हैं जनता की नहीं है में आपसे निवेदन हैं कि इस लोक सभा चुनाव में तीसरी बार विद्युत दा को जिताकर सांसद बनाएं।भारतीय जनता युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष अमित अग्रवाल ने कहा भारतीय जनता युवा मोर्चा 24 घंटे में 16 घंटा जनसंपर्क विभिन्न मंडलों में किया जा रहा है हमारे प्रत्याशी श्री विरुद्ध जी की जीत की सुनिश्चित करने के लिए लगातार जनसंपर्क कर रहे हैं इसमें हमारे सांसद श्री विद्युत वरण महतो जी भी हमारे साथ संपर्क में लगे हुए हैं सीताराम डेरा मंडल में युवा चौपाल में आकर श्री सांसद विद्युत महतो जी ने भाग लिया साथ ही साथ युवाओं का हौसला बढ़ाया।युवा लाभार्थी योजना ,कृषि योजना,पीएम सूर्य घर: मुफ्त बिजली योजना एक सरकारी योजना है जिसका उद्देश्य भारत में घरों को मुफ्त बिजली प्रदान करना है। यह योजना 15 फरवरी 2024 को प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू की गई थी।स्वच्छ भारत मिशन – व्यक्तिगत घरेलू लैट्रिन (IHHL) 2 पीएम सर्वनिधि योजना 3 आयुष्मान भारत – पी एम जय 4 अल्पसंख्यकों के लिए प्री मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना 5 अल्पसंख्यकों के लिए पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना 6 मेरिट कम मीन्स स्कॉलरशिप फॉर प्रोफेशनल एंड टेक्निकल कोर्सेस सीएस 7 विकलांग छात्रों के लिए प्री-मैट्रिक छात्रवृत्ति 8 विकलांग छात्रों के लिए पोस्ट-मैट्रिक छात्रवृत्ति 9 विकलांग छात्रों के लिए शीर्ष श्रेणी की शिक्षा के लिए छात्रवृत्ति 10 एससी छात्रों के लिए शीर्ष कक्षा शिक्षा योजना 11 बीड़ी / सिने / आई ओ एम सी / एलएसडीएम वर्कर्स की शिक्षा के लिए वित्तीय सहायता -पोस्ट-मैट्रिक 12 बीड़ी / सिने / आईओएमसी / एलएसडीएम श्रमिकों के वार्डों की शिक्षा के लिए वित्तीय सहायता -प्री-मैट्रिक 13 अनुसूचित जनजाति के छात्रों की उच्च शिक्षा के लिए राष्ट्रीय फैलोशिप और छात्रवृत्ति – अनुसूचित जनजाति के छात्रों के लिए औपचारिक रूप से शीर्ष स्तर की शिक्षा)-छात्रवृत्ति के लिए 14 नेशनल मीन्स कम मेरिट स्कॉलरशिप 15 कॉलेज और विश्वविद्यालय के छात्रों के लिए छात्रवृत्ति की केंद्रीय क्षेत्र योजना युवाओं के बीच में विस्तृत पूर्वक जानकारी दिए। कार्यक्रम का सफल संचालन जिला कार्यालय मंत्री सौरभ कुमार ने किया धन्यवाद ज्ञापन जिला महामंत्री अभिमन्यु सिंह चौहान ने किया।आज के इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रदेश मंत्री अजाद शत्रु, भारतीय जनता युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष अमित अग्रवाल, जिला महामंत्री अभिमन्यु सिंह चौहान, जिला उपाध्यक्ष शशांक शेखर, जिला मीडिया प्रभारी अमित सिंह, सुमित श्रीवास्तव ,विकास सिंह ,भीमदास, वीरेन महतो ,सौरव कुमार, मनेश्वर गौर, प्रियांशु कुमार ,जैकी पांडे के संग सैकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित थे