Jamshedpurझारखण्ड

बर्मामाइंस के लकड़ी टाल में लगी भीषण आग, करोड़ों का लकड़ी जलकर ख़ाक

:- जमशेदपुर बर्मा माइंस थाना अंतर्गत लकड़ी के टाल में सुबह भीषण आग लग गई। लगभग दो करोड रुपए के मूल्य के समान और लकड़ी जलकर खाक हो गए गोदाम के मालिक ने कहा कि सुबह 6:00 बजे आग लगने की सूचना मिली और मौके पर पहुंचकर आग बुझाने का और दमकल को सूचना दी जिसके बाद दमकल की गाड़ियां पहुंची और आग पर काबू पाने का प्रयास किया जा रहा है वैसे उन्होंने अभी कहा कि आज शॉर्ट सर्किट या फिर गांजा पीने वाले या फिर जो चोरी के बिजली के तार है उससे भी शॉर्ट सर्किट होने से लग सकती है इसके बाद भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी और सांसद भी मौका पर पहुंचे वहीं इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी समीर मोहंती मंगल कालिंदी भी घटनास्थल पर पहुंचकर आग को बुझाने का प्रयास करते नजर आए, क्योंकि यह क्षेत्र पूरे लकड़ी के गोदाम से भरा है और आसपास की बस्तियां है तो यह भी आशंका बनी थी कि हो सकता है की बस्ती में भी आग पहुंच जाए लेकिन दमकल की गाड़ियों ने आग पर लगभग काबू पा लिया है।


वही बात करे तो बर्मामाइंस के बस्ती के लोगो का और पूर्वी के विधायक सरयु राय पार्टी के नेता दुर्ग राव भी सुबह से मौजूद थे और थाना प्रभारी को भी जब अहले सुबह जानकारी मिली तो वह भी पहुंच गए और श्री लक्ष्मी टिंबर के मालिक से जब बात की गई और पूछा गया की कितने का नुकसान हुआ होगा तो उनके द्वारा बताया गया की लगभग 2.5करोड़ रुपए का नुकसान होगा वही जानकारी मिलने के बाद जिले की अनुमंडलाधिकारी पारुल सिंह भी घटना स्थल पे पहुंची और वहा का जायजा लिया और उनसे बात भी की गई और पूछा गया की आए दिन आग की घटना घट रही है और यह के जीतने भी लकड़ी व्यापारी है रोड पे भी अपना सामान रखते हैं।।

Share this news

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *