HealthJamshedpurझारखण्ड

सरायकेला : भारत यात्रा पर निकले सौरभ दास, कहा-पेड़ लगाओ पेड़ बचाओ हमारा मिशन है

वन एवम पर्यावरण सुरक्षा के लिए निकले सौरभ दास

सरायकेला : पश्चिम बंगाल सुंदरवन के रहने वाले सौरभ दास वन एव पर्यावरण को संरक्षण के लिए भारत यात्रा पर निकल पढ़े हैं । यह पूरे भारत का यात्रा सौरभ साइकिल से पूरा करेंगे जीसीइसी क्रम में वे आज पूर्वी सिंहभूम जिले के जमशेदपुर पहुंचे जहां मीडिया से हुई वार्ता में उन्होंने कहा कि पर्यावरण को संरक्षण करना मेरा उद्देश्य है और लोगो को जागरुकता करना हमारा प्राथमिकता है।

वही उन्होने कहा की इसलिए प्रत्येक राज्य की यात्रा कर रहा हूं कि वन एवं पर्यावरण को संरक्षण के लिए सबसे जरूरी कार्य है। पेड़ पौधे की कटाई और जंगल में आग लगने से जंगल नष्ट हो रहा जंगल संरक्षण करना है हमें , पेड़ नही होने पर जल वायु पर भरी प्रभाव पड़ना समय पर बारिश नही होना ये पेड़ काटने का लक्षण है। पानी की लियेर नीचे चला गया जिसको हमे बचाना जरुरी है,कि हम पानी को बचाकर रखें ताकि आने वाले पीढ़ी में इस पानी का सुध उपयोग किया जा सके साथ ही उन्होंने कहा कि प्लास्टिक का भी उपयोग पर्यावरण के लिए खतरा साबित हो सकता है ।

इसलिए हमें चाहिए की प्लास्टिक का उपयोग नहीं करें क्योंकि प्लास्टिक से न सिर्फ पर्यावरण को नुकसान होता है बल्कि मानव समाज के स्वास्थ्य पर भी इसका असर प्रभाव पड़ता है और प्लास्टिक से कई सारी बीमारियां होती हैं इसलिए प्लास्टिक को हमें छोड़ना होगा वही सौरभ ने कहा कि मैं जहां से भी गुजर रहा हूं रोड पर या फिर स्कूलों की दीवारों पर अच्छे-अच्छे स्लोगन लिखे होते हैं हमको और आपको स्लोगन में जो लिखा है। उसे पर चलने की चिंतन करनी चाहिए सौरभ की यात्रा बंगाल से शुरू हुई है और बंगाल के कई जिलों से होते हुए वे आज जमशेदपुर पहुंचे हैं इस दौरान उन्होंने कई बच्चों को भी जागरूक करने का प्रयास किया और इसी तरह से जागरूक करते हुए वह पूरे देश का भ्रमण करेंगे ।

Share this news

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *