नशा मुक्त ज़िला बनाने का लिया गया संकल्प, शराब दुकानों को स्थांतरित करने की उठी माँग
Patamda:-राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रहे विशेष अभियान के तहत जिला से जारी निर्देश के आधार में पटमदा प्रखंड सभागार में नशा मुक्ति अभियान को लेकर एक बैठक पटमदा बीडीओ पियुषा सलीना डोना मिंज की उपस्थिति में आयोजित की गई।
बैठक में उपस्थित सरकारी कर्मी और जनप्रतिनिधियों को नशा मुक्ति जिला बनाने का संकल्प दिलाया गया।इस दौरान सभी को पटमदा बीडीओ के द्वारा नशा मुक्ति अभियान को सफल बनाने की अपील की।वही लावा ग्राम प्रधान वृंदावन दास के द्वारा एक प्रस्ताव रखा गया।जिसमे सरकारी उच्च विद्यालय के पास संचालित सरकारी शराब की दुकानों को दूसरे स्थान पर स्थांतरित करने की मांग की गई साथ ही तंबाकू मुक्त क्षेत्रों में नशा करते पकड़े जाने पर जुर्माना या कार्यवाही हो।