LatestNewsझारखण्डराजनीति

JBKSS Loksabha Election Preparation-लोकसभा चुनाव को लेकर JBKSS की तैयारी शुरू, गिरीडीह JBKSS की जीत के रडार में जल्द साफ़ होगा जयराम का लोकप्रियता ज़मीनी या महज़ हवा-हवाई

JBKSS ने अपने सबसे मज़बूत पकड़ और पसंदीदा लोकसभा सीट गिरिडीह के लिए की विशेष टीम का गठन कर दिया है। आगामी चुनाव के लिए जेबीकेएसएस प्रमुख जयराम महतो ने बेरमो निवासी कमलेश महतो को प्रभारी नियुक्त किया है और फरजान खान को सह प्रभारी। वहीं गिरिडीह लोकसभा क्षेत्र अंतर्गत छः विधानसभा क्षेत्रों के लिए भी किया अलग-अलग पर्यवेक्षक व प्रभारियों नियुक्ति की गई है।

बोकारो- आगामी लोकसभा आम चुनाव 2024 को लेकर झारखंडी भाषा खतियान संघर्ष समिति (जेबीकेएसएस) ने तूफानी गति से तैयारी शुरू कर दी है, वैसे तो झारखंड में लोकसभा की कुल 14 सीटें हैं, लेकिन जेबीकेएसएस सबसे जिताउ सीट गिरिडीह को ही मानकर चल रही है, वजह ये है कि जेबीकेएसएस के प्रमुख जयराम कुमार महतो की लोकसभा क्षेत्र गिरिडीह है। हालांकि वे धनबाद जिलांतर्गत के टुंडी विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आते है, लेकिन टुंडी विधानसभा क्षेत्र को गिरिडीह लोकसभा क्षेत्र में शामिल किया गया है। इसी तरह धनबाद जिले के बाघमारा विधानसभा भी गिरिडीह लोकसभा सभा क्षेत्र में शामिल है। इसके अलावा बोकारो जिले के बेरमो विधानसभा और गोमिया विधानसभा भी गिरिडीह लोकसभा क्षेत्र में शामिल है। इसके अलावा गिरिडीह जिला के सिर्फ गिरिडीह विधानसभा एवं गिरिडीह जिलांतर्गत डुमरी प्रखंड व बोकारो जिला अंतर्गत नवाडीह प्रखंड को मिलाकर बने डुमरी विधानसभा क्षेत्र भी गिरिडीह लोकसभा क्षेत्र में शामिल हैं। इस तरह से गिरिडीह लोकसभा क्षेत्र में गिरिडीह धनबाद व बोकारो जिला का अंश शामिल हैं जिसमें सबसे ज्यादा आबादी महतो मांझी और मुस्लिमो की है।

जेबीकेएसएस का दावा है की पार्टी की पकड़ धनबाद, गिरिडीह, बोकारो जिला में मजबूत है। जेबीकेएसएस की भी रणनीति ख़ासकर महतो मांझी (संताल) और मुस्लिमों को जोड़कर समीकरण बनाने की है। नयी उभरती पार्टी संभवतः गिरिडीह, धनबाद व हजारीबाग से ही सिर्फ चुनाव लड़ सकती है‌, क्योंकि नयी नवेली पार्टी सभी सीट पर चुनाव लड़ना के लिए आर्थिक रूप से सक्षम नहीं होगी, इसलिए मुख्य फोकस गिरिडीह पर रहेगा।

JBKSS लोक सभा में संगठन की जमीनी स्तर पर मजबूती के लिए कार्य करना शुरू कर दी है, इसके लिए बीते दिन बेरमो निवासी कमलेश महतो को लोकसभा प्रभारी बनाया गया है, वहीं सह प्रभारी फरजान खान को नियुक्त किया गया है। इसके अलावे गिरिडीह लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले छः विधानसभाओं में अलग-अलग पर्यवेक्षक व प्रभारियों की नियुक्ति की गई है, जिसमें गिरिडीह विधानसभा क्षेत्र के लिए पर्यवेक्षक दीपक रवानी तथा प्रभारी रविशंकर यादव, टुंडी के लिए गौतम कुमार महतो व अज़हर अंसारी, बाघमारा के लिए कनक गुप्ता और अजय कुमार महतो, डुमरी के लिए अमित महतो व दिनेश साहू, बेरमो के लिए एन हसन व कालीपद प्रजापति तथा गोमिया विधानसभा के लिए पर्यवेक्षक अमरेश महतो व प्रभारी राजू महतो को नियुक्त किया गया है।
इन सभी को प्रखंड व पंचायत प्रभारियों की नियुक्ति कर तूफानी गति से बुथ कमेटी का गठन करने की निर्देश दी गई है।

Share this news

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *