JBKSS public awareness-युद्धस्तर पर जारी है JBKSS का जनजागरण
: झारखंडी भाषा खतियान संघर्ष समिति (JBKSS) का जनजागरण अभियान कार्यक्रम के तहत 18 फरवरी 2024 (रविवार) को ईचागढ़ विधानसभा अंतर्गत चुनचुडिया गाँव में जनजागरण कार्यक्रम आयोजित किया गया।
मौक़े पर JBKSS केंद्रीय सदस्य तरुण महतो ने अपने संबोधन में जयराम के विचारधारा के विषय मे लोगो को अवगत कराया, और आगामी चुनाव में JBKSS को वोट देकर झारखंड में बदलाव लाने की अपील की।आगे उन्होंने कहा पूरे झारखंड के हर लोकसभा और विधानसभा से लेकर प्रखंड एवं पंचायत तक पहुँच कर लोगों को अपने हक अधिकार के प्रति जागरूक करना ही जेबीकेएसएस का उद्देश्य है।इन्हीं बातों को सदन में रखने के लिए सही लोगो को सदन तक पहुंचना ही सबका लक्ष्य रहेगा और इस बार सभी ग्रामीणों ने यह ठाना की कोई बाहरी प्रत्याशी को जगह नही दिया जाएगा ।
बैठक में मुख्य रूप में जेबीकेएसएस केंद्रीय उपाध्यक्ष तरुण कई गण्या मान्या व्यक्ति उपस्थित रहे.