नीलांबर-पीतांबर शहादत दिवस पर खरवार आदिवासी एकता संघ ऐसे देगा श्रद्धांजलि, 28 मार्च को झारखंड में होंगे कार्यक्रम
Garwaha:- झारखंड के गड़वा ज़िला के डंडई प्रखंड के पचौर सचिवालय परिसर में नीलांबर-पीतांबर के शहादत दिवस को लेकर खरवार आदिवासी एकता संघ की प्रखंड कमेटी एवं पंचायत कमेटी ने बैठक आयोजित की, बैठक की अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष कृष्णा कांत सिंह व संचालन खरवार लोक सेवक संघ प्रखंड अध्यक्ष विजय सिंह ने की।शहादत दिवस के मौके पर कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा और वीर शहीद को श्रद्धांजलि दी जाएगी।
28 मार्च को नीलांबर-पीतांबर शहादत दिवस पर होंगे कार्यक्रम
वीर शहीद नीलांबर-पीतांबर शहादत दिवस की तैयारियों को लेकर विचार-विमर्श किया गया। बैठक में निर्णय लिया गया कि गढ़वा के डंडई प्रखंड कार्यालय परिसर में अवस्थित शहीद नीलांबर-पीतांबर की प्रतिमा के समक्ष माल्यार्पण कार्यक्रम किया जाएगा। डंडई अंबेडकर चौक स्थित बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कार्यक्रम और पचोर में प्रथम सांसद जेठन सिंह खरवार की प्रतिमा के समक्ष माल्यार्पण का कार्यक्रम आयोजित करते हुए भंडारिया में 28 मार्च को वीर शहीद नीलांबर-पीतांबर का शहादत दिवस मनाया जाएगा।
शहादत दिवस पर हज़ारों लोग होंगे शामिल
मौके पर खरवार आदिवासी एकता संघ के प्रखंड अध्यक्ष कृष्णकांत सिंह ने बताया कि हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी डंडई प्रखंड में 28 मार्च को शहीद नीलांबर-पीतांबर शहादत दिवस मनाया जाएगा।भंडरिया प्रखंड में आयोजित शहादत दिवस कार्यक्रम में डंडई प्रखंड की हर पंचायत की पंचायत कमेटी के सदस्यों, पदाधिकारियों और प्रखंड कमेटी के लोग शामिल होंगे।