Jharkhand Weather Forecast :झारखंड में आज आंधी-बारिश क़े साथ , वज्रपात भी होने की अलर्ट; गर्मी से राहत की उम्मीद
सरायकेला :-झारखण्ड में भीषण गर्मी में जूझ रहे झारखंडवासियों के लिए राहत की बड़ी खबर है। मौसम विभाग की माने तो , झारखण्ड का मौसम करवट लेने वाला है।
राज्यभर में आज आंधी-बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। और 40-50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने की संभावना है, इस दौरान हल्के बारिश के भी आसार दिखा सकती हैं। वहीं वज्रपात को लेकर भी मौसम भिभाग क़े द्वारा अलर्ट जारी किया गया है।
भारतीय मौसम विभाग ने रांची ने आंधी-बारिश को लेकर अगले तीन दिनों का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।वही इसके साथ ही कई इलाकों में बादल देखने को मिलेंगे और 40-50 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से हवा चलने की संभावना जताया जा रहा है। वहीं वज्रपात के साथ हल्के फुल्के बारिश के भी आसार देखने को मिल सकता हैं। रांची क़े तमाम इलाके में बादल-बारिश होने का पूर्वानुमान है। अगले तीन दिनों तक झारखंड में अधिकतम तापमान में तीन से चार डिग्री की गिरावट होने की सम्भना है।