झामुमो युवा नेता सन्नी सिंह के जन्म दिन की अवसर पर बधाई देने पहुंचे सरायकेला झामुमो प्रत्याशी गणेश महली एवं केंद्रीय सदस्य गणेश चौधरी
झामुमो युवा नेता सन्नी सिंह के जन्म दिन की अवसर पर बधाई देने पहुंचे सरायकेला झामुमो प्रत्याशी गणेश महली एवं केंद्रीय सदस्य गणेश चौधरी
सरायकेला/ गम्हारिया
झामुमो युवा नेता सन्नी सिंह का आज जन्म दिवस धूम धाम से गमहरिया में मनाया गया। इस मौके पर सरायकेला झामुमो प्रत्याशी गणेश महली, केंद्रीय सदस्य गणेश चौधरी समेत झामुमो के कई नेतागण एवं महिला नेत्रियां बधाई एवं शुभकामनाएँ देने पहुँचे। इस दौरान ने सभी ने पुष्प गुच्छ देकर और शॉल उड़ाकर सन्नी सिंह को जन्म दिन की बधाई दी। सन्नी सिंह ने भी सभी को अपने हाथो से केक खिलाया और जन्म दिवस पर पहुँचकर आशीर्वाद देने के लिए धन्यवाद दिया।