JIO के रिचार्ज पैक महँगे होने पर देश भर में आक्रोश, एक्स के माध्यम से BSNL पर पोर्ट करने का किया जा रहा अपील
Dashrath Pradhan(CE)
Desk:- महंगाई की मार झेल रही भारत की जानता को एक और चोट JIO ने दे दी है। दरअसल JIO ने हाल ही में अपनी शारी रिचार्ज पैक्स के दर को 12% से लेकर 25% तक बढ़ा दी है। इसे एसे समझा जा सकता है JIO के सबसे पॉपुलर पैक 239 की थी जिस में 1.5 GB 28 दिनों तक मिलती थी, अब ये पैक 299 की हो गई है मतलब सीधा-सीधा 60 रुपये की इज़ाफ़ा हुई है।
इतनी बड़ी रक़म की इज़ाफ़ा से देश के सबसे बड़ी टेलकॉम कंपनी से भारत के कंज्यूमर काफ़ी नाराज़ हो गए है। कई लोग एक्स के माध्यम से लोगो को BSNL पर पोर्ट कराने की अपील कर रहे है। कोई सिम तोड़ कर विरोध जारी कर रहा तो कोई मुकेश अंबानी के पुत्र की शादी में हो रही खर्चे को दिखाकर बता रहा यही वजह है रिचार्ज महँगे होने का।
इसी बीच एक तपके के लोग इसे जायज़ ठहरा रहे हैं। लोगो का ये भी कहना है कि टेलकॉम कंपनी बढ़ते महंगाई को देखते हुए अपने रेट्स बढ़ाई है, भला कोई लॉस में बिज़नेस क्यों करेगा।
इस पर देश के मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस भी लगातार मोदी सरकार पर हमलावर है। कांग्रेस का आरोप है कि BSNL को मारकर उसके लाश पर JIO को खड़ा की गई है, आज जनता के पास कोई विकल्प नहीं है। देश के टेलकॉम सेक्टर में Duopoly चल रही है और सुलाह कर JIO-AIRTEL ने अपने रेट्स में इज़ाफ़ा की है। हालाँकि Voda-Idea ने भी अपने रेट्स में इज़ाफ़ा किया है लेकिन देश में उनकी कंज्यूमर की संख्या तुलनात्मक बहुत कम है।
प्लान्स की पूरी डिटेल जानकारी नीचे पढ़े
28 दिन वाला प्लान्स…..
155 रुपये वाले प्लान की कीमत बढ़ने के बाद 189 रुपये की हो गई है. इस प्लान में कुल 2जीबी डेटा दिया जाता है. जियो के 209 रुपये वाले प्लान की कीमत बढ़ने के बाद 249 रुपये हो गई है. इस प्लान में हर दिन 1जीबी डेटा मिलता है.
239 रुपये वाले प्लान की कीमत बढ़ने के बाद 299 रुपये हो गई है. 299 रुपये वाले प्लान की कीमत 349 रुपये कर दी गई है. 349 रुपये वाले प्लान की कीमत बढ़ने के बाद 399 रुपये कर दी गई है. वहीं 399 रुपये वाले प्लान की कीमत को बढ़ा कर 449 रुपये कर दिया गया है. इन सभी प्लान की वैलिडिटी 28 दिनों की है.
2 महीने वाले प्लान की नई कीमत…
479 रुपये वाले प्लान की कीमत बढ़ने के बाद 579 रुपये हो गई है. इसमें डेली 1.5जीबी डेटा मिलता है. 533 रुपये वाले प्लान की कीमत 629 रुपये कर दी गई है. इसमें डेली 2जीबी डेटा दिया जाता है
3 महीने वाले प्लान की नई कीमत… जियो के 84 दिन की वैलिडिटी वाले प्लान की लिस्ट में पहले 395 रुपये का प्लान. इसकी कीमत अब 479 रुपये हो गई है. इसमें कुल 6जीबी डेटा मिलता है.
666 रुपये वाले प्लान की कीमत बढ़ने के बाद 799 रुपये हो गई है. 719 रुपये वाले प्लान की कीमत 859 रुपये कर दी गई है. लिस्ट में आखिर प्लान 999 रुपये वाले प्लान की कीमत बढ़ने के बाद 1199 रुपये हो गई है.
सालाना प्लान के दाम में कितने की हुई बढ़ोतरी? 1559 रुपये वाले प्लान की कीमत बढ़ने के बाद 1899 रुपये हो गई है. इसमें टोटल 24जीबी डेटा मिलता है. 2999 रुपये वाले प्लान की कीमत 3599 रुपये कर दी गई है.
Data Add-on प्लान की कीमत भी बढ़ गई है…. 15 रुपये वाले प्लान की कीमत बढ़ने के बाद 19 रुपये हो गई है. 25 रुपये वाले प्लान की कीमत 29 रुपये कर दी गई है. 61 रुपये वाले प्लान की कीमत बढ़ने के बाद 69 रुपये हो गई है.