खरसावां-आमदा मुख्य मार्ग पर बोरडा के पास पिकअप वैन अनियंत्रित होकर पलटी, एक किशोर की मौत
खरसावां(पंकज महतो):- खरसावां-आमदा मुख्य मार्ग पर बोरडा के पास एक छोटा हाथी पैसेंजर पिकअप वैन अनियंत्रित होकर बिजली पोल से टक्कर होकर पलट गई. जिससे वाहन पर सवार खरसावां के कुम्हार रिडींग गांव निवासी लक्ष्मण कुमार की मौत हो गई. मिली जानकारी के अनुसार उक्त गांव कुछ लोग खरसावां के रिडींग गांव से चक्रधरपुर के चैनपुर गांव एक शादी समारोह में गए हुए थे. वापस आने के क्रम में खरसावां-आमदा मुख्य मार्ग पर बोरडा गांव के समीप पैसेंजर वहां अनियंत्रित होकर बिजली पोल से टकरा गई. जिसमें एक की मौत घटनास्थल पर ही हो गई. इस हादसे में गंभीर रूप से घायल सात लोगों को जमशेदपुर रेफर किया गया, जहां टीएमएच और एमजीएम अस्पताल में उनका इलाज जारी है. इनमें से एक की हालत नाजुक बताई जा रही है. इसके अलावा आठ अन्य घायलों का प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें घर भेज दिया गया. घटना बीते रविवार देर रात लगभग 1 बजे की आसपास बताई जा रही है. घटना की गंभीरता को देखते हुए जिला के उपायुक्त और एसपी सदर अस्पताल पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया.