Newsझारखण्डराजनीतिसरायकेला

खरसावां में विधायक दशरथ गागराई ने किया लगभग सात योजनाओं का शिलान्यास

 

स्थानीय विधायक दशरथ गागराई ने शुक्रवार को खरसावां प्रखंड के विभिन्न गांवों में कुल सात योजनाओं का शिलान्यास नारियल फोड़कर एवं शिलापट्ट का अनावरण कर किया.विधायक श्री गागराई ने कल्याण विभाग से बनने वाली खरसावां प्रखंड के गांव बेगनाडीह,गोंडपुर,जारिका टोला,देवली,गोजूडीह में आदिवासी संस्कृति कला केन्द्र भवन का शिलान्यास किया.

जबकि सिमला गांव में स्वास्थ्य उपकेन्द्र भवन निर्माण कार्य व मुख्यमंत्री ग्राम सड़क सुदृढ़ीकरण योजना के तहत सिमला से आमदा भाया कोलसिमला,पोड़ाडीह तक 3.971 किमी तक पथ का सुदृढ़ीकरण कार्य का शिलान्यास किया.इस दौरान विधायक दशरथ गागराई ने कहा कि राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन हर वर्ग के लिए सुगमता के साथ कार्य कर रही है.खरसावां विधानसभा क्षेत्र के हर गांव में विकास योजनाओं को धरातल पर उतरना ही हमारा मुख्य लक्ष्य है. हेमंत सरकार प्रमुखता से प्रत्येक क्षेत्र में बेहतर कार्य कर रही है.उन्होंने कहा कि हेमंत सरकार ने बेरोजगारों के लिए मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना एवं महिलाओं के लिए मुख्यमंत्री मइयां सम्मान योजना की शुरुआत की है.जिसमें महिलाओं को अधिक से अधिक इस योजना का लाभ लेने की अपील की.मौके पर विधायक प्रतिनिधि अर्जुन उर्फ नायडू गोप,अनुप सिंहदेव,जिला परिषद सदस्य कालीचरण बानरा,प्रखंड अध्यक्ष अरुण जामुदा,समाजसेवी बासंती गागराई,अजय सामड,साधुचरण सोय,रानी बानरा,रानी हेम्ब्रम,सुरेश मोहंती,कमलेश मुंडारी,राजेश बेहरा आदि उपस्थित थे.

Share this news

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *