कमलपुर पंचायत के डांगरडीहा गांव में अष्टम प्रहर हरि संकीर्तन का आयोजन
सरायकेला प्रखंड अन्तर्गत कमलपुर पंचायत के डांगरडीहा गांव में अष्टम प्रहर हरि संकीर्तन का आयोजन 8 अप्रैल से 9 अप्रैल तक किया गया। इस आयोजन का शुभारंभ 8 अप्रैल को किया गया और धुलट के साथ 9 अप्रैल को समापन किया गया।
मुख्य रूप से भाग लेने वाली हरि संकीर्तन मंडली
– युधिष्ठिर महतो, किशनडी (कुकडु)
– सुबोध चन्द्र ठाकुर, सिनदुपुर (नीमडीह)
– बंसत कुमार महतो, महुलपानी
– शंकरू महतो, बांधडीह
– अबनी महतो, नेंगटासाई
– साधचरण दास, मुरूप
–
ग्रामीणवासियों का सराहनीय योगदान