LatestNewsNews postझारखण्डराजनीतिसरायकेला

क्षेत्र में शांति एवं भाईचारे को स्थापित करना हम सभी का दायित्व : हरेलाल महतो

ईचागढ़

कुकडू प्रखंड के इंचाडीह में आजसू केंद्रीय महासचिव हरेलाल महतो ने स्वर्गीय कालीपद कुमार, स्वर्गीय धनंजय कुमार, स्वर्गीय चितरंजन कुमार एवं लेटेमदा में स्वर्गीय राम प्रसाद महतो के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी। इस दौरान आजसू कार्यकर्ताओं ने इन मृतकों के आत्मा शांति के लिए एक मिनट का मौन रखा। वहीं, आजसू नेता हरेलाल महतो उपरोक्त मृतकों के परिजनों से मुलाकात की एवं उनका हाल चाल जाना।

 

बता दें कि 2009 के विधानसभा चुनाव में दो उम्मीदवारों की आपसी रंजिश में इन सभी की हत्या की गई थी। 23 दिसंबर 2009 को चुनाव नतीजे आने के बाद शाम को उपरोक्त लोगों की हत्या कर दी गई थी। इस मौके पर हरेलाल महतो ने कहा कि 23 दिसंबर 2009 का दिन हमारे ईचागढ़ विधानसभा के लिए एक काला दाग है। 1990 से हमलोग देख रहे हैं कि दूसरे क्षेत्रों से आकर नेता ईचागढ़ वासियों को हमेशा लड़ाने का काम करते हैं।

हरेलाल महतो ने कहा कि राजनीति में हिंसा का रास्ता अपनाने वालों को हमेशा के लिए ईचागढ़ की राजनीति से बेदखल करने के उद्देश्य से हमने राजनीति में कदम रखा है और हमलोग अपने उद्देश्य में सफल हो गए हैं, अब क्षेत्र में शांति एवं भाईचारे को स्थापित करना हम सभी का दायित्व है। इस मौके पर आजसू प्रखंड अध्यक्ष अरुण महतो, कृष्णा पोद्दार, बसंत पोद्दार, बिष्णु कुमार, शरत कुमार, लखिन्दर सिंह मुंडा, गिडु महतो, बबलू महतो आदि मौजूद थे।

Share this news

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *