क्षत्रिय समाज को कमजोर करने वाले पदाधिकारियों को बाहर किया जाए: झारखंड क्षत्रिय संघ”
झारखंड क्षत्रिय संघ, गोविंदपुर इकाई ने आजसू के पूर्व जिला अध्यक्ष कन्हैया सिंह के बयान की कड़ी भर्त्सना की है। संघ के अध्यक्ष श्याम किशोर सिंह ने कहा कि कन्हैया सिंह का बयान राजनीति से प्रेरित है और राजनीतिक प्रतिस्पर्धा को समाजिक मंच पर लाना गलत है।
श्याम किशोर सिंह ने बताया कि गोविंदपुर इकाई के पारिवारिक मिलन समारोह में सभी जनप्रतिनिधियों को आमंत्रित किया गया था, जिसमें सांसद और विधायक भी शामिल थे। उन्होंने कहा कि जनप्रतिनिधि किसी समाज और धर्म का नहीं होता है, और क्षत्रिय समाज का सभी समाज को क्षत्र देने का इतिहास रहा है।
संघ ने कन्हैया सिंह के बयान पर निंदा प्रस्ताव पारित किया है और केंद्रीय अध्यक्ष शंभूनाथ सिंह से मांग की है कि वैसे पदाधिकारी जो झारखंड क्षत्रिय संघ को कमजोर कर रहे हैं उन्हें अभिलंब बाहर किया जाए।