LatestNewsझारखण्डमनोरंजनराजनीतिसरायकेला

कुकड़ू : पारगामा में इंद मेला 15 सितंबर को, होगा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम

ईचागढ़ : (Shvnath mahato)कुकडू प्रखंड क्षेत्र के पारगामा में प्रत्येक साल होने वाले एक दिवसीय प्रसिद्ध इंद मेला का आयोजन इस वर्ष 15 सितंबर 2024 को होगा. इस संबंध में मेला के अध्यक्ष स्वपन चंद्र महतो ने जानकारी देते हुए बताया कि इस वर्ष प्रसिद्ध झारखंडी इंद मेला में झूमर संस्कृतिक व नृत्य कार्यक्रम का आयोजन होगा. इस अवसर पर आयोजित होने वाले झूमर सांस्कृतिक कार्यक्रम में जंगल महल महिला झूमर दल ऊपर बाटरी, कोटशीला, पुरुलिया के महिला झूमर शिल्पी अंबिका महतो, गोविंदलाल महतो, झूमर उस्ताद भोलानाथ महतो व राजदूत महतो के द्वारा झूमर पेश किया जाएगा. वहीं सोनारी जमशेदपुर के रघु एंड माही डांस ग्रुप के द्वारा आदिवासी, बंगला एवं हिंदी गानों में रंगारंग नृत्य प्रस्तुत किया जाएगा.

 

मेला में मुख्य अतिथि के रूप में विधायक सविता महतो होंगी शामिल

 

मेला में मुख्य अतिथि के रूप में ईचागढ़ की विधायक सविता महतो को आमंत्रित किया गया है. इसके साथ ही अति विशिष्ट और विशिष्ट अतिथि के रुप में झामुमो के कई नेता, पंचायत प्रतिनिधि, ग्राम प्रधान आदि को आमंत्रित किया गया है. मेला को लेकर पारगामा में तैयारी जोरों पर चल रही है. मेला देखने के लिए यहां दूर-दराज से लोग पहुंचते हैं.

Share this news

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *